For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये 8 आदतें आपको बनाती है गरीब, आज ही छोड़ दे ये आदतें...

By Salman khan
|

वास्तु शास्त्र में ऐसी-ऐसी बातें बताई गई हैं जो कहीं ना कहीं सच होती है। ऐसी बातें भी है जिनको करने से आपको नौकरी में तरक्की और धन लाभ भी होता है।

वास्तु में बताई गई ऐसी 8 बातें है जिनको अपनाने से आपको लाभ ही लाभ मिलेगा। ये 8 बातें आपको भी जाननी चाहिए....

यहां पर ना रखें झाड़ू

यहां पर ना रखें झाड़ू

आपको ध्यान रखना चाहिए कि जिस जगह पर आपकी तिजोरी या अलमारी रखी होती है और जिसमें आपने धन रखा होता है।

उससे सटाकर कभी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए।

किचन में ना रखें दवाएं

किचन में ना रखें दवाएं

अगर आप अपनी रसोई में दवाइयां रखती हैं तो आज ही बंद कर दें। ऐसा करने से आपकी तबियत थोड़े-थोड़े समय में खराब होती रहेगी।

बाथरूम के दरवाजे रखें बंद

बाथरूम के दरवाजे रखें बंद

अगर आपके घर में बाथरूम के दरवाजे फालतू में खुले रहते है तो आपके बिजनेस या आपकी दुकान में लगातार हानि होती रहेगी।

लकीरे ना बनाए

लकीरे ना बनाए

अगर आपके बच्चे दीवारों पर या फर्स पर लकीरे बनाते है। तो उनको रोकें क्यूंकि ऐसा करना अशुभ माना जाता है। इससे आपके ऊपर कर्ज बढ़ता है।

यहां पर ना रखें पानी की वस्तुएं

यहां पर ना रखें पानी की वस्तुएं

ध्यान रखें की यदि आपने घर में एक्वेरियम या कोई वस्तु जिसका संबंध पानी से है वो दक्षिण दिशा में ना रखें।

ऐसा करने से आपकी आर्थिक आय कम हो जाती है। मूर्तियों को भी इस दिशा में रखने से बचना चाहिए।

इस दिशा में घर को ना रखें गंदा

इस दिशा में घर को ना रखें गंदा

वैसे तो गंदगी घर के किसी कोने पर नहीं होनी चाहिए। विशेषकर उत्तर-पूर्व दिशा में गंदगी होने से लक्ष्मी जी की कृपा उठ जाती है।

बेडरूम मे ना हो पूजाघर

बेडरूम मे ना हो पूजाघर

ध्यान रखें कि आपके बेडरूम में कभी पूजाघर ना हो। इससे आपके परिवार में परेशानियां आ सकती है।

ये पौधे ना लगाएं

ये पौधे ना लगाएं

अगर आपने घर में दूध निकलने वाले या कांटेदार विषाक्त पौधे लगाएं है, तो इन्हे हटा दीजिए। इससे आपको धन की हानि होती है और आपका स्वास्थ्य भी खराब होता है।

English summary

These 8 habits make you poor

- In Vaastu Shastra, such things have been told that someplace is true. There are also things that you can do to improve your job and gain money
Desktop Bottom Promotion