For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गुरुवार को पीले रंग के कपड़े पहनने से बदल जाएगी आपकी जिंदगी...

By Salman khan
|

वैसे तो हिंदू धर्म में हर दिन की अपनी अलग मान्यता है। हर दिन को अलग अलग देवी देवताओं के लिए शुभ माना जाता है। मंगलवार भगवान हनुमान का होता है तो शनिवार शनिदेव का होता है।

लेकिन आज हम बात करेंगे गुरुवार के दिन की, ये दिन भगवान विष्णु और साईं बाबा का दिन है। क्या आप जानते है इनको कौन सा रंग ज्यादा पसंद है।

जी हैं इनके पसंद का रंग पहनकर पूजा करने से आपको हैरान कर देने वाले फायदे होंगे। आइए जानते हैं इन फायदों के बारे में....

गुरुवार को पहने पीला रंग

गुरुवार को पहने पीला रंग

गुरुवार का दिन पीले धातुओं के लिए जाना जाता है। इस दिन सोना, पीतल और तांबा खरीदना शुभ होता है।

आपको ये भी जानकारी होनी चाहिए कि पीला रंग भगवान विष्णु पहनते है। इसलिए गुरुवार को आपने पीले वस्त्र पहने तो आपके ऊपर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहेगी।

पीली मिठाई चढ़ाएं

पीली मिठाई चढ़ाएं

भगवान विष्णु को आप प्रसन्न करना चाहते है तो गुरुवार के दिन पीली मिठाई बनाकर भगवान को भोग लगाएं और खुद भी इसका सेवन करें।

विवाह में आ रही बाधा होगी दूर

विवाह में आ रही बाधा होगी दूर

अगर आपकी उम्र काफी हो गई और शादी के लिए रिश्ता नहीं मिल रहा है, या फिर आपका रिश्ता होने के बाद टूट जाता है तो अच्छे जीवनसाथी के लिए गुरुवार को पीला कपड़ा पहनना शुरु कर दें।

लड़कियों को गुरुवार को पीला वस्त्र धारण करना चाहिए

लड़कियों को गुरुवार को पीला वस्त्र धारण करना चाहिए

ऐसी मान्यता है कि विवाह के लिए कन्या के ऊपर गुरु की कृपा होनी ही चाहिए अन्यथा कन्या के विवाह में बहुत समस्याएं आती हैं। इसलिए परिस्थिकियों को अपने अनुकूल बनाने के लिए लड़की को गुरुवार वाले दिन पीले कपड़े पहनने चाहिए।

English summary

Your life will change on wearing yellow clothes on Thursday

We will talk on Thursday, this day is the day of Lord Vishnu and Sai Baba. Do you know which color they like more?
Desktop Bottom Promotion