For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक ऐसी मां जो चाहती है कि मर जाए उसका इतलौता बेटा

By Salman khan
|

हिंदी में एक कहावत है कि 'पूत कपूत सुने है मगर नहीं माता सुनी कुमाता' ऐसा माना जाता है कि मां इस संसार की सबसे खूबसूरत आत्मा और भगवान का स्वरुप होती है।

इस 8 साल की बच्ची का दिल उसके शरीर के बाहर धड़कता हैइस 8 साल की बच्ची का दिल उसके शरीर के बाहर धड़कता है

मां कभी अपने बच्चों का बुरा नहीं कर सकती है। अपने बच्चे को तकलीफ में देखकर मां को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है। अगर आप से ये कहा जाए कि एक ऐसी मां भी है जो अपने इतलौते बेटे की मौत की कामना करती है और चाहती है कि उसका बेटा मर जाए।

अनोखी बीमारी...1 घंटे की नींद लेकर अपनी मौत का इंतजार कर रहा है ये लड़का...अनोखी बीमारी...1 घंटे की नींद लेकर अपनी मौत का इंतजार कर रहा है ये लड़का...

एक बार सुनने पर आपको विश्वास नही होगा मगर ये सच है। आइए जानते है कि आखिर क्यों ये औरत चाहती है अपने बेटे की मौत.................

नहीं चाहती थी एक और बच्चा

नहीं चाहती थी एक और बच्चा

एक खबर के मुताबिक पता चला है कि ऑस्ट्रेलिया कि इस औरत के पहले से ही दो बेटियां है इसलिए वो एक और बच्चा नही चाहती थी।गर्भधारण से पहले उसको पता नही चल पाया कि वो प्रेगनेंट है।

चार महीने बीत जाने के बाद जब उसको पता चला तो उसने ऑपरेशन करवाने का सोचा पर डॉक्टरों ने ये कहकर मना कर दिया कि इससे औरत की जान भी जा सकती है।

मजबूरी में बच्चे को दिया जन्म

मजबूरी में बच्चे को दिया जन्म

डॉक्टरों के मना करने के बाद उस महिला ने बच्चे को जन्म तो दिया पर वो बच्चा उसकी नजरों में खटकता रहता है।

वो अक्सर उसके मर जाने कि लिए प्रार्थना करती है और चौकाने वाली बात तो ये है कि उसका हसबैंड भी यही चाहता है।

मानसिक रूप से बीमार है ये महिला

मानसिक रूप से बीमार है ये महिला

डॉक्टरों की माने तो ये डिप्रेशन से पीड़ित महिला है और ये बीमारी 10 में से किसी एक महिला होती है।

काफी समय के बाद मां बनने और बच्चे की चाहत ना होने के कारण ऐसा होता है। कई महिलाएं तो इस बीमारी के कारण अपने बच्चे का गला तक घोटने से भी नहीं चूकती है।

English summary

A mother who wants her son's death

There is also a mother who wished for the death of her son and wanted her son to die. Once you hear, you will not believe
Story first published: Saturday, October 7, 2017, 12:34 [IST]
Desktop Bottom Promotion