For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लग्‍जरी लाइफ जीने के लिए..ऑनलाइन यूज्‍ड पीरियड पेड और ब्रा बेचकर 50 हजार यूरो कमाती है ये महिला..

By Pooja Joshi
|

आजकल लोगों को अपने पुराने कपड़े और चायदानी बेचने में शर्म आती है लेकिन यूके बेस्‍ड यास्‍मीन (जो कि उसका असली नाम नहीं है) वो ऑनलाइन साइट्स पर पुरूषों को अपने अंडर वियर, बाल, नेलकटर बेचकर 50 हजार यूरो तक कमाती है। सुनकर यकीन नहीं आ रहा होगा ना, कि ये कैसी डील है?

पति से धोखा मिलने के बाद ये महिला बनी सेक्‍स डॉलपति से धोखा मिलने के बाद ये महिला बनी सेक्‍स डॉल

A woman who's made £50,000 from selling her period pads

कर्ज से मुक्ति पाने और इससे काफी पैसा कमाने के इस तरीके को यास्मीन अब फाइनेंशियल रूप से संघर्ष कर रही महिलाओ को आजमाने के लिए भी उकसा रही है। यास्मीन पर 6,000 यूरो का कर्ज था जब उसने वर्ष 2016 में ऑनलाइन मार्केट की खोज की थी। यास्मीन बताती है कि वो एक क्लीनर थी लेकिन जिस तरीके का व्यवहार उसके साथ किया जा रहा था उस काम से वो थक गई थी।

आप नहीं मानेंगे.. इस साइट पर मर्द करोड़ो रुपए में खरीदते है, महिलाओं की USED PANTYआप नहीं मानेंगे.. इस साइट पर मर्द करोड़ो रुपए में खरीदते है, महिलाओं की USED PANTY

इस काम ने उसे वाकई में बीमार कर दिया था, वो गंभीर आर्थिक संकट में थी और इससे बीमार हो गई थी और पूरी तरह से थक गई थी। यास्मीन ने बताया कि मैनें कुछ सालों पहले सुना था कि महिलाएं पहने हुए अंडरवेयर बेचती है और एक दिन मैनें सोचा कि इसके साथ मुझे कुछ पैसे इकटठे करने का मौका मिलेगा जब तक कि मुझे और कोई काम ना मिलें। उसके बाद से यास्‍मीन ऑनलाइन अपनी यूज्‍ड सामान बेचने लग गई।

ये चीजें बेची ऑनलाइन

ये चीजें बेची ऑनलाइन

जिसके बाद मुझे क्नीकर्स, सोक्स, ब्रा बेचने की रिक्वेस्ट आने लगी, लेकिन मैनें सैनेट्री टॉवल, यूरिन, हेयर, फुट सेविंग्स, बिक्नीज और बल्कि टॉयनेल भी बेचे। इसके अलावा यास्‍मीन ने अपने कस्‍टमर की डिमांड पर अपने यूज्‍ड पीरियड पेड भी बेचे है।

यास्मीन अंडरवेयर, टॉयनेल क्लीपिंग और अन्य पसंदीदा चीजें बेचती है, जिससे होने वाली कमाई से वो ग्रॉसरी, घर का किराया, फर्नीचर, डिजाइनर कपड़े और बल्कि अपने बॉयफ्रेंड के साथ लग्जरी हॉलीडे मनाती है।

50 हजार यूरो कमाती है

50 हजार यूरो कमाती है

वो 75 यूरो प्रति जोड़ी के हिसाब से 50,000 यूरो की कमाई करती है, अपने कस्टमर की कल्पनाओं को पूरा करने के लिए वो अंडरवियर का एक सेट एक सप्ताह तक पहनती है।

यास्मीन जो कमाई करती है उसका एक हिस्सा जहां इन चीजों को ऑनलाइन खरीदने वालों से आता है, वहीं दूसरी ओर आमदनी का एक हिस्सा पे-पिग (एक ऑनलाइन साइट्स जहां यास्‍मीन अपनी यूज्‍ड चीजें बेचती है ) से भी आता है। जो उसकी लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने में सपोर्ट करते है।

इस बिजनस पर लिख रही है बुक

इस बिजनस पर लिख रही है बुक

यास्मीन ने खुद के द्वारा यूज की गई चीजों को ऑनलाइन बेचकर खूब सफलता हासिल की है, अब वो हाउस ऑफ हॉजरी नामक बुक लिख रही है, जिसमें वो इस बिजनेस को करने के तरीके सहित अन्य उपयोगी जानकारियां साझा करेगी।

वो अभी भी अपने उपनाम का इस्तेमाल करती है और सिर्फ अपने करीबी दोस्तों को अपने इस बिजनेस के बारे में बताया है।

वो कहती है कि मेरे इस काम के बारे में सिर्फ मेरे करीबी दोस्तों को पता है मुझे उन पर भरोसा है। मैं जो भी काम कर रही उससे मैं किसी का अटेंशन हासिल नहीं करना चाहती।

वो लोग जो इसे नहीं समझते वो इसके खिलाफ होंगे। मैं बहुत शांत स्वभाव वाली हूं जिसे कोई ड्रामा पसंद नहीं।

जरुरतमंद महिलाओं को कर रही है प्रोत्‍साहित

जरुरतमंद महिलाओं को कर रही है प्रोत्‍साहित

मैनें कुछ जाने-पहचाने लोगों को अपने सामान बेचे है, लेकिन कुछ कारण से मैं उनके नाम नहीं बता सकती, वे मेरे क्नीकर्स के अलावा भी बहुत कुछ चाहते है।

मैं जिंदगी का गुजारा करने के लिए महिलाओं को ये काम शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करती हूं। अतिरिक्त पैसे कमाने या फुल टाइम के लिए, ये पैसे कमाने का आसान तरीका है और क्या पता जिस तरह मुझे इस काम के लिए पेपिग मिलें वैसे उन्हें भी मिल सकते है।

English summary

A woman who’s made £50,000 from selling her period pads and toenail clippings

Yasmin was £6,000 in debt when she discovered the online fetish market in 2016.
Desktop Bottom Promotion