For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हवाना में एक फैमिली 17 सालों से बना रही है कंडोम से शराब

आज हम आपको ऐसे ही शख्‍स के बारे में बताने जा रहे है जो वर्ष 2000 से कंडोम की मदद से वाइन बनाने का काम करते

|

कैरिबियन देश क्यूबा बैले डांस, बैसबॉल, रम और सिगार और अपनी लाइफस्‍टाइल को लेकर जाना जाता है। लेकिन शायद आपको यह मालूम नहीं होगा कि यहां की राजधानी हवाना में यहां कंडोम से शराब तैयार की जाती है।

कहीं Kiss पर तो कहीं Musterbation पर हैै रोक ऐसे है इन देशों के सेक्‍स कानून कहीं Kiss पर तो कहीं Musterbation पर हैै रोक ऐसे है इन देशों के सेक्‍स कानून

आज हम आपको ऐसे ही शख्‍स के बारे में बताने जा रहे है जिसने कंडोम की मदद से वाइन बनाने का काम करता है और इस काम में उनका परिवार भी मदद करता है।

हॉरर मूवी देखिए और 90 मिनट में 200 कैलोरीज तक कम कीजिए! हॉरर मूवी देखिए और 90 मिनट में 200 कैलोरीज तक कम कीजिए!

65 साल के ओरेटेस का आइडिया

65 साल के ओरेटेस का आइडिया

क्यूबा के हवाना में एक परिवार ऐसा है, जो सन् 2000 से कंडोम से शराब तैयार करता है। 65 साल के ओरेटेस एस्टेवेज (Orestes Estevez) काफी समय से शराब बना रहे हैं। इसके लिए वो अंगूर, अमरूद, अदरक, जपाकुसुम और कंडोम का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने बताया कि फ्रूट मिक्स को अलग-अलग फ्लेवर के कंडोम से कवर करके फरमेंटेशन किया जाता है, जिसके कारण गैस बनती है। इससे कंडोम फूलने लगता है और उसका फ्लेवर शराब में मिलने लगता है। जब कंडोम फूलना बंद हो जाए तो समझा जाता है कि शराब तैयार हो गई। image source

 पूरा परिवार लगा है इस बिजनेस में...

पूरा परिवार लगा है इस बिजनेस में...

ओरेटेस एस्टेवेज का पूरा परिवार इस बिजनेस में लगा हुआ है। ओरेटेस ने बताया कि मिलिट्री की नौकरी के बाद उन्होनें वाइन का कारोबार शुरू किया था। इस बिजनेस में उनकी पत्नी, उनका बेटा और असिस्टेंट उनकी मदद करते है।Image Source

एक दिन में 50 बोतल की ब्रिकी

एक दिन में 50 बोतल की ब्रिकी

एक वाइन के जार को बनने में कम से कम 45 दिन लगते है।

क्‍यूबा में लोग उनके ब्रांड के शराब को काफी पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं घरों और रेस्टोरेंट में इनकी शराब की काफी डिमांड भी है। ओरेटेस की मानें तो करीब 50 बोतल हर दिन बेचते हैं। वो एक बोतल 40 सेंट में बेचते है। क्‍यूबा में औसत आय 25 डालर प्रति मा‍ह है। ऐसे में इतनी कम राशि वाली शराब का मिलना लोगों को खुशी देता है।Image Source

English summary

Cuban uses tropical fruit and condoms to make own brand of wine

Orestes Estevez has discovered a very unusual way to ferment home-made tropical fruit wines.
Desktop Bottom Promotion