For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जब परीक्षा के सवाल के जवाब में स्‍टूडेंट ने लिखा " सर मुझे पास कर देना मेरी शादी होनी वाली है।"

यूपी बोर्ड के एग्‍जाम में एक लड़की न े लिखा कि " सर मैं एक लड़की हूं, मेरी शादी 28 जून को होने वाली है। मुझे पास कर देना नहीं तो मेरे घर वाले गुस्‍सा हो जाएंगे।"

By Super Admin
|

एग्‍जाम में फेल होने से ज्‍यादा बुरा ही किसी स्‍टूडेंट के जीवन में होता होगा। लेकिन सोचिए आप फेल भी होना नहीं चाहते है लेकिन आप बिना किसी तैयारी के परीक्षा देने पहुंच जाएंगे तो क्‍या होगा?

शायद आप प्रार्थना करेंगे या गुहार लगाएंगे कि मुझे पास कर दो। एग्‍जाम में नकल करने और पास करने के लिए आए दिन कुछ न कुछ अजीबो गरीब किस्‍से सुनने को मिलते रहते है।

लेकिन हाल ही में एक स्‍टूडेंट ने तो हद ही कर दी जब उसने एग्‍जाम शीट में प्रश्‍नों के उतर लिखले की जगह परीक्षक से पास करने की अर्जी ही लिख डाली। जी हां आप यकीन नहीं मानेंगे लेकिन एक लड़की ने अपनी कॉपी में परीक्षा में पूछे गए सवाल के जवाब में लिखा " सर मैं एक लड़की हूं, मेरी शादी 28 जून को होने वाली है। मुझे पास कर देना नहीं तो मेरे घर वाले गुस्‍सा मेें रहेंगे।"


पहले भी ऐसा कई बार होता आया है कि बच्‍चों ने पास होने के लिए कॉपी के अंदर नोट रखे और टीचर्स से विनती की कि वो उन्‍हें पास कर दें।

UP बोर्ड के एग्‍जाम का वाकया

UP बोर्ड के एग्‍जाम का वाकया

ये वाकया अभी कुछ दिनों पहले सामने आया जिसमें उत्‍तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेक करते हुए एक कॉपी निकली जिसमें लिखा था कि - ''सर मैं एक लड़की हूँ। मेरी शादी 28 जून को है। मुझे पास कर देना नहीं तो घरवाले गुस्‍से में रहेंगे। वो बात अलग है कि टीचर्स ने इसे मजाक में उड़ा दिया और जीरो नम्‍बर दे दिए।

 सख्‍त कदम उठाने की जरुरत

सख्‍त कदम उठाने की जरुरत

ये कथन उसकी उत्‍तर पुस्तिका में लिखा हुआ था। जिसे उस अध्‍यापक ने देखा और इसकी जानकारी अन्‍य लोगों को दी। वैसे तो हम सभी को मालूम है कि यूपी बोर्ड की शिक्षा स्‍तर को इन दिनों बहुत निम्‍न माना जाता है और वहां नकल आदि के किस्‍से आये दिन होते रहते हैं। इस संदर्भ में सख्‍त कदम उठाने की मांग भी हुई है।

शिक्षा तंत्र की बदहाली की खुली पोल

शिक्षा तंत्र की बदहाली की खुली पोल

कई बार तो बच्‍चों के परिवारजनों को भी नकल पहुंचाते हुए पाए गए है। तो कई बार बच्‍चे उत्‍तर पुस्तिका में कहानी लिख देते हैं।

लेकिन ये किस्‍सा इस बार सभी की नजरों में सामने आया जिसने शिक्षा तंत्र की बदहाली का पोल दी है कि किस तरह के बच्‍चों को एडमिशन मिल जाता है और बच्‍चें कैसे शिक्षा का ऐसा ही खुलेआम मजाक बनाते है।

English summary

'Don't Fail Me, I'm Getting Married,' UP Girl's Creative Exam Answer

Appearing for board exams, a girl in UP wrote this in her answer sheet, Sir, I’m a girl and getting married on June 28. Please pass me otherwise my family will be upset.
Story first published: Saturday, May 6, 2017, 16:38 [IST]
Desktop Bottom Promotion