For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्या आपकी गाड़ी की पीछे कभी कुत्ते भागे है, जानिए क्यो कुत्ते ऐसा करते है

|

आपने कई बार कुत्तों को गाड़ियों क पीछे जरूर भागते हुए देखा होगा। आपके भी साथ कभी ना कभी जरूर घटना जरूर हुई होगी। इस घटना के बाद सबकी तरह आपके मन में भी कई तरह के सवाल आते है।

अगर आप कार से है तो कोई बात नहीं पर कभी कभी जब कोई बाइक होता है तो वो कभी कभी इतना डर जाता है कि उसके समझ नहीं आता है कि वो क्या करें और दुर्घटना भी होने के चांस रहते है।

अगर आपको गाढ़ी के पीछे भी कुत्ते दौड़ते है तो आपको बता दें कि उनकी आपसे या आपकी गाड़ी से कोई दुश्मनी नहीं होती है बल्कि आप ये आदत कुत्तों की फितरक कह सकते है।

खिलजी ने क्यों की थी चित्तौड़ पर चढ़़ाई, क्या है रानी पद्मावती का सही इतिहासखिलजी ने क्यों की थी चित्तौड़ पर चढ़़ाई, क्या है रानी पद्मावती का सही इतिहास

आपको बता दें कि इसकी जब जांच की गई तो एक वैज्ञानिक कारण निकल कर सामने आया है जो आपको बताएगा कि कुत्ते गाड़ियों के पीछे क्यों दौड़ते है।

अपना इलाका बनाते है कुत्ते

अपना इलाका बनाते है कुत्ते

अपने ये कहावत तो जरूर सुनी होगी की इलाका कुत्तो का होता है। जी हां ये बात बिल्कुल सही है। दरअसल कुत्तों की एक खासियत होती है कि वो जहां रहते है वहां एक एरिया निर्धारित कर लेते है और उसमें आने वाले कुत्तों के ऊपर वो भोंकना शुरु कर देते है।

अपने तीन मासूम बच्चों को आतंकवादी बनाना चाहती थी ये महिअपने तीन मासूम बच्चों को आतंकवादी बनाना चाहती थी ये महि

पेशाब करके एरिया निर्धारित करते है

पेशाब करके एरिया निर्धारित करते है

आपको बता दें कि कुत्तों की सूंघने की क्षमता तो बहुत जोरदार होती है और इसलिए कुत्ते अपने इलाके में पेशाब करते है और उसकी गंध से पहचानते है कि वो इलाका उनका है। इसमें आने वाले कुत्ते को इसलिए खदेड़ते है क्योंकि वो किसी को अपनी एरिया में नहीं आने देना चाहते है।

इसलिए कुत्ते गाड़ी पर भोकते है

इसलिए कुत्ते गाड़ी पर भोकते है

आपको बता दें कि वो जब कोई गाड़ी किसी कुत्ते की एरिए में खड़ी होती है तो वो उस गाडी में पेशाब जरूर कर देता है। जब वो गाड़ी चलती है और दूसरे कुत्ते के एरिए से निकलती है तो उस एरिए के कुत्ते इस गंध के सूंघ लेते है तो उनके लगता है कि किसी दूसरे एरिया का कुत्ता उनकी एरिया में आया है इसलिए कुत्ते गाड़ी पर भोंकते है।

इलाका के खतरे से डर

इलाका के खतरे से डर

जब कोई ऐसी गाड़ी निकलती है जिसमे किसी दूसरे कुत्ते की पेशाब की गंध होती है तो वो ये सोच कर जर जाता है कि कही उसके इलाके में किसी दूसरे कुत्ते का राज ना आ जाए इसी डर से कुत्ता गाड़ी के पीछे भागते है और भोंककर उसको भगाने का प्रयास करते है।

कुत्ते की संपत्ति की पहचान

कुत्ते की संपत्ति की पहचान

अब से आप घर से बाहर गाड़ी से निकले और किसी कुत्ते को अपनी गाड़ी के पीछे भागते गुए देखें तो आप समझ जाएं कि वो उस कुत्ते का इलाका है और आपकी गाड़ी में किसी दूसरे एरिए के कुत्ते ने पेशाब की है। आपको ये संकेत समझना चाहिए।

वैज्ञानिक खुलासा

वैज्ञानिक खुलासा

आपको बता दें कि इस बात को लेकर वैज्ञानिकों ने इसपर रिसर्च करके इस बात का खुलासा किया है कि इस कारण से कुत्ते अपने इलाके को दूसरे कुत्तो से बचाने के लिए आप पर और आपकी गाड़ी पर भोंकते है। इसका कोई और मतलब नहीं होता है। अब से आप पर कोई कुत्ता भोंके तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।

English summary

Ever Wondered Why Dogs Run Behind Moving Vehicles

You may have seen dogs running away from the trains many times. You must have ever had the event ever and at some time. After this incident there are many types of questions in your mind like everyone else.
Story first published: Monday, November 20, 2017, 17:48 [IST]
Desktop Bottom Promotion