For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शापित है भारत का कोहिनूर, सर्वनाश कर चुका है इतने राजाओं का वंश

By Salman khan
|

हर हीरे की राजा और सुंदरता में सबसे अधिक और अमूल्य माने जाना वाला कोहिनूर हीरा आज कल ब्रिटिश सरकार के पास है। ऐसी मान्यता है कि इस हीरे को भगवान कृष्ण ने जामवंत से लिया था।

ये हीरा दिखने में जितना खूबसूरत और बेशकीमती है पर ये कई वंश को ले डूबा है। जीं हां ऐसा माना जाता है कि भारत का ये कोहिनूर हीरा शापित है और कई राजाओं के राज्य के साथ साथ इनके वंश को भी खत्म कर दिया है।

आइए जानते है कौन से वो राज्य...........

काकतीय वंश का नाश

काकतीय वंश का नाश

जब ये हीरा काकतीय वंश के पास आया तो वह 14वीं शताब्दी थी।

ऐसी मान्यता है कि उसके बाद से ही काकतीय वंश की खुशियों में ग्रहण लग गया और 1323 में एक युद्ध के दौरान काकतीय वंश का सर्वनाश हो गया।

मुगल सल्‍तनत का अंत

मुगल सल्‍तनत का अंत

इस शापित हीरे ने जब मुगलों की सल्तनत में कदम रखा तब शाहजहां उस सल्तनत के बादशाह थे।

शाहजहां ने इस हीरे को अपने मयूर सिंहासन में लगवाया था पर इसके बाद से ही उनका साम्राज्य बर्बाद हो गया था।

नादिर शाह की मौत का कारण

नादिर शाह की मौत का कारण

नादिर शाह वो शासक था जिसने इस हीरे का नाम कोहिनूर रखा था।

इसके बाद वो इस हीरे को पर्शिया ले गया। इसके बाद ही नादिर शाह की हत्या हुई

ब्रिटिश साम्राज्‍य का अंत

ब्रिटिश साम्राज्‍य का अंत

देखने वाली बात तो ये है कि 1850 तक ब्रिटेन एक ऐसा देश था जो आधी दुनिया का राजा बना बैठा था।

लेकिन जब इनके पास कोहिनूर पहुंचा तो इनका पतन होना शुरु हो गया और इसके बाद एक एक करके सभी देश ब्रिटेन के चंगुल से आजाद हो गये।

English summary

historical facts related to kohinoor

When the cursed diamond stepped into the Sultanate of the Mughals, Shah Jahan was the ruler of that Sultanate. Shah Jahan had installed this diamond in his Peacock Throne, but since then his kingdom was ruined
Story first published: Thursday, October 5, 2017, 14:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion