For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये है गांधीजी की पड़-पोती, जीती है ग्‍लैमर्स और स्‍टाइलिश लाइफस्‍टाइल

By Salman khan
|

जब कभी हम महात्‍मा गांधी के बारे में जिक्र करते है तो सबसे पहले हम सत्‍य, अहिंसा और सत्‍याग्रह जैसे शब्‍द दिमाग में आते है। महात्‍मा गांधी के सिद्धांत और विचारों से तो हम अवगत है। लेकिन कई बार हमारे जेहन में ये सवाल जरुर उठता है कि आखिर कहां है उनकी फैमिली ? क्या आप जानते है गांधी जी की फैमिली के बारे में ?

medha gandhi

रिकॉर्ड्स के अनुसार गांधी परिवार में 154 सदस्य है जो 6 से ज्यादा देशों में बसे हैं इनमें से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है उनकी पोती मेधा जो अमेरिका में पैदा हुई और सोशल मीडिया में एक्टिव रहने और अपनी स्‍टाइलिश लाइफ जीने के वजह से वह हमेशा चर्चा में रहती है। आइए जानते है कि क्‍या करती है मेधा गांधी -

ये है महात्मा गांधी की पड़ पोती

महात्मा गांधी की पड़ पोती है मेधा, जो उनके छोटे बेटे कांतिलाल की बेटी है। आजादी के बाद 1947 में उनका परिवार अमेरिका में आकर बस गया था।

अमेरिकन नागरिक है मेधा

1947 के बाद उनका परिवार अमेरिका में आकर बस गया और मेधा यहीं पैदा हुई इसलिए वो कानूनी तौर पर अमेरिका की नागरिक है।

बहुत टैलेंटेड है मेधा

मेधा बोस्टन में डीजे के तौर पर काम करने के अलावा वो कई टीवी शोज की निर्माता भी रह चुकी है। अब ये तो पक्का है कि इतना टैलेंटेड होना उनको विरासत में ही मिला है।

मेधा सोशल साइट्स पर रहती हैं एक्टिव

मेधा सोशल साइट्स पर बहुत एक्टिव रहती है, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी के पल साझा करती रहती है, वो जो भी काम करती है सभी को पब्लिकली शेयर जरुर करती है।

ग्लैमरस लाइफ जीती है मेधा

उनके इंस्टाग्राम एकाउंट और दूसरी सोशल साइट्स से पता चलता है कि वो कितनी ग्लैमरस लाइफ जीती है। इसके अलावा वो अमेरिका में कॉमेडी राईटर और पैरोडी लिखने के लिए भी फेमस हैं।

All Images Source

English summary

She Is The Great Granddaughter Of Mahatma Gandhi

granddaughter of mahatma gandhi is an usa citizen living very glamorous life and she is highly active on social sites.
Story first published: Tuesday, August 22, 2017, 11:43 [IST]
Desktop Bottom Promotion