For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गुस्‍सैल होते है A ब्लड ग्रुप वाले, जानिए आपका ब्‍लड ग्रुप क्‍या कहता है आपके बारे में?

|
Blood Group REVEALS Personality: ब्लड ग्रुप से जानें, कैसी होगी पर्सनालिटी | Boldsky

व्‍यक्तित्‍व एक ऐसी चीज है जो व्‍यक्ति से जुड़े हर राज को खोल देती है। हर व्‍यक्ति दूसरे व्‍यक्ति के पर्सनेलिटी जानने में दिलचस्‍पी रखता है। अभी तक आपने सुना होगा कि व्‍यक्ति के बॉडी लैंग्‍वेज, उनका बात करने का तरीका और ड्रेसिंग स्‍टाइल से किसी भी शख्‍स के पर्सनेलिटी के बारे में जानने में थोड़ा बहुत हिंट मिल जाता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप ब्लड ब्लड ग्रुप से व्यक्तित्व के सारे राज जान सकते हैं और इसे जानना काफी आसान है। हर कोई किसी के भी ब्लड ग्रुप को जानकर उस शख्स के व्यक्तित्व की जानकारी प्राप्त कर सकता है। आपका ब्लड ग्रुप आपकी पर्सनालिटी के बारे में काफी कुछ बताता है।

क्या आप जानते हैं कि आपका ब्लड ग्रुप कौन सा है? नहीं तो जांच करवा लें और पता कर लें। क्योंकि आपका ब्लड ग्रुप ना सिर्फ आपकी सेहत के बारे में बताता है बल्कि बल्कि आपकी पर्सनेलिटी के बारे में भी बहुत सारे राज उजागर करता है। आइए जानते है आपके ब्‍लड ग्रुप के आधार पर आपका मिजाज और आपका व्‍यक्तित्‍व।

What your blood type says about your Personality?

ब्लड ग्रुप से व्यक्तित्व

ब्लड ग्रुप A

इस ब्‍लड ग्रुप से जुड़े लोग बहुत ही शांत किस्‍म के लोग होते है जो फालतू वाद विवाद से बचाते है। इन लोगों पर आप आसानी से विश्‍वास कर सकते है। इन लोगों को ज्‍यादा बड़ा फ्रैंड सर्किल नहीं होता है इसलिए इस ब्‍लड ग्रुप के लोग हमेशा ही बड़ी पार्टी या समारोह में जाने से बचते है। ये लोग बहुत ही सेंसेटिव होते है अगर आपकी कोई बात इन्‍हें पसंद नहीं आती है तो ये लोग गुस्‍सा भी बहुत जल्‍दी हो जाते है।

'A' ब्लड ग्रुप के लोग सबको साथ लेकर चलने वाले होते हैं। ऐसे लोग काफी कोमल हृदय के, सेंसेटिव, रिस्पोंसिबल और एक अच्छे दोस्त बनते हैं। ये लोग हर काम के ल‍िए भरोसेमंद होते है। ये लोग काम की वजह से बहुत जल्‍दी स्‍ट्रेस में आ जाते है क्‍योंकि ये लोग अपने कॅरियर को लेकर बहुत ही जुनूनी होते है।

ब्‍लड ग्रुप B

इस ग्रुप के लोग वैसे तो बहुत ही मिलनसार किस्‍म के होते है ये लोग अपनी क्रिएटिविटी, खुले विचारों और जूनूनी प्रवृति के तौर पर जाने जाते है। लेकिन इन लोगों को 'सेंटर ऑफ अट्रेक्‍शन' बनना काफी पसंद होता ह है। बेहद एकाग्र एवं दिमागी रूप से चतुर होते हैं ब्लड ग्रुप 'बी' वाले लोग। ये लोग भी जिस काम में हाथ डालते हैं उसे पूरा करके ही उठते हैं। अधूरे काम से इन्हें चिढ़ होती है। इसके अलावा इन लोगों को सोशल लाइफ एंजॉय करना बहुत ही ज्‍यादा पसंद होती है। चाहे ये कितना ही बिजी क्‍यूं ना हो लेकिन पार्टी करने के ल‍िए समय निकाल ही लेते है।

ये लोग बहुत बातूनी किस्‍म के होते हैं, ये जहां लोगों को अपनी बातें सुनाना पसंद करते हैं, वहीं लोगों को सुनना इन्‍हें बिल्‍कुल भी पसंद नहीं है। इन लोगों क बंधनों में बंधकर काम करना पसंद नहीं होता है। सामान्‍यता ये दूसरों के साथ मिलजुल‍कर काम करने से ज्‍यादा अपने शर्तों पर काम करना पसंद करते है। इनमें एक और बात होती है वो ये कि 'B' ब्लड ग्रुप के लोग जिद्दी स्वभाव के होते हैं किसी भी बात के लिए इन्हें मनाना आसान नहीं होता.

ब्लड ग्रुप AB

इस ब्‍लड ग्रुप के लोग बहुत ही फ्रैंडली, दिलचस्‍प, कल्‍पनाशीन और दिमाग के बहुत तेज़ होते है। कभी कभी इन्‍हें समझना मुश्किल हो जाता है तो कभी कभी ये बहुत ही ज्‍यादा फिलॉस्‍फर बन जाते है। ये कभी भी मूडी, इमोशनल और कभी कभी तो खुदगर्ज बनने में भी समय नहीं लगाते है। ये दुलर्भ ब्‍लड ग्रुप वाले फैसला लेते समय दिल और दिमाग दोनों से ही सोचते है। इसके साथ ही इनके व्यवहार में दोहरापन आसानी से दिखाई देता है। जैसे कि ये लोग शर्मीले भी होते हैं और उत्साह एवं आत्मविश्वासी भी। अकसर लोग समझ नहीं पाते कि इनके मन में चल क्या रहा है।

शांत होने के साथ ही ये स्मार्ट होते है, इसलिए इन्हें किसी पर आसानी से भरोसा नहीं होता। ये काफी अच्छे दोस्त साबित होते हैं। इनका दिल से और जुबान से एक समान ही होते है। इन लोगों के साथ काम करने में अलग ही मजा होता है सर्पोटिव होने के साथ ये लोग बहुत ही जज्‍बाती होते है। जिस वजह से इनके गुणवत्‍ता पर असर दिखाई देता है।

टाइप O

ब्लड ग्रुप 'ओ' 'यूनिवर्सल' होता है, यानि कि यह जिसे चाहे अपना खून दे सकता है। ऐसे व्यक्ति का खून किसी भी अन्य ब्लड ग्रुप के व्यक्ति के साथ आसानी से मिल जाता है। इसी वजह से ये लोग बहुत ही मिलनसार होते हैं। ब्लड टाइप ओ वाले लोग सामाजिक रूप से मजबूत होते हैं, लोग इनकी बातों को अहमियत देते हैं, इन्हें ध्यान से सुनते हैं। इनमे एक अच्छे लीडर बनने के सारे गुण मौजूद होते हैं। ये हर कार्य को पूरा करने के लिए जी जान से मेहनत करते हैं। साथ ही हर किसी को खुश रखना इन्हें बहुत अच्छा लगता है।

तो दोस्तों है ना काफी इंटरेस्टिंग. आप बहुत ही आसानी से अपने और किसी भी व्यक्ति के ब्लड ग्रुप से व्यक्तित्व का पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी तरह की ज्योतिष विद्या को सीखने की आवश्यकता नहीं पड़ती.

English summary

What your blood type says about your Personality?

blood type can reveal more than personality traits; it has the potential to also reveal patterns of personal health. So, let’s delve into your blood type and see what makes it so unique.
Desktop Bottom Promotion