For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिहार का अस्‍पताल बना एक्‍वारियम, आईसीयू वार्ड में तैरती नजरआई मछलियां! वीड‍ियो में देखिएं

|

बिहार की राजधानी पटना में पिछले दो दिनों से हुई भारी बारिश के कारण यहां के पटना के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वार्ड से लेकर आईसीयू तक में पानी घुस गया है। इतना ही नहीं, पानी का स्‍तर अस्‍पताल में इस कदर तक बढ़ गया है कि इस गंदे पानी में मछलियां भी तैरती हुई देखी गई। अस्‍पताल का ये अजीबो-गरीब नजारें की तस्‍वीरें हर जगह वायरल हो रही है।

WTF! Video Of Fishes Found In A Hospital In India!

आईसीयू में तैरती मछलियों के इस वीडियों ने एक बार फिर बिहार सरकार की बदइंतजामी की पोल खोलकर रख दी है।

अस्‍पताल बनाा एक्‍वेरियम

हाल ही एक न्यूज एजेंसी ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में पानी में तैर रहीं कई मछलियां दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा पूरे आईसीयू में गंदा पानी दिखाई दे रहा है। अस्‍पताल में बेड पर मरीज और नीचे पानी में मछल‍ियां तैरती हुई नजर आ रही है, पूरा अस्‍पताल मानों जैसे एक्‍वेरियम बन गया हो। मरीजों के साथ आए परिजनों ने पानी के बीच खड़े-खड़े रात गुजारी। बिहार का दूसरा बड़ा ये सरकारी अस्‍पताल 100 एकड़ की जगह में फैला है और इसमें 750 बेड की क्षमता है।

भारी बारिश से पटना के निचले इलाके डूबे

पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण पटना के निचले इलाके डूब गए हैं। इन इलाकों के कई घरों में पानी घुस गया। वहीं, शहर की लाइफलाइन मानी जाने वाली बेली रोड धंस गयी है।

English summary

WTF! Video Of Fishes Found In A Hospital In India!

Patients were seen lying on the bed in the Intensive Care Unit (ICU) while the room was immersed in water. In the meantime, fishes were likewise seen swimming in water inside the ICU. Check out the video.
Story first published: Monday, July 30, 2018, 13:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion