For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये स्कूल देता है शिक्षकों को Love Leave, हर महीने मिलती है इश्‍क फरमाने के ल‍िए छुट्टी

|

चायना के एक स्‍कूल ने साल की नई लीव पॉल‍िसी जारी की है, जिसमें फैमिली लीव और हैप्‍पीनेस लीव की तरह लव लीव का भी प्रावधान भी है। जी हां ये अनोखी छुट्टियां स्‍कूल ने सिंगल और निःसंतान शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने के लिए महीने में ढाई दिन की "लव लीव" की पेशकश की है। इसके पीछे स्‍कूल का उद्देश्‍य है कि वर्क प्रेशर के वजह से कई बार होता है कि सिंगल और निःसंतान शिक्षक अपनी लव लाइफ को समय दे सकें। काम के प्रेशर से हटकर ये टीचर अपने लव लाइफ पर फोकस कर सकें इसलिए इस स्‍कूल ने टीचर्स के हित में ऐसा कदम उठाया।

Chinese school offers two half-days of ‘love leave’ to stressed-out single teachers

Most Read: काम छोड़ो, सेक्‍स करो.. इस देश में 12 सितम्‍बर को मिलती है सेक्‍स करने के लिए सरकारी छुट्टीMost Read: काम छोड़ो, सेक्‍स करो.. इस देश में 12 सितम्‍बर को मिलती है सेक्‍स करने के लिए सरकारी छुट्टी

महीने में दो बार मिलेगी Love Leave

यह चाइना के जेहिआंग (Zhejiang) शहर का एक मिडिल स्कूल है, जिसका नाम है Dinglan Experimental Middle School. यहां हर महीने टीचरों को दो हाफ डे दिए जाए हैं जिसे Love Leave नाम दिया गया है। ताकि सिंगल टीचर अपने रिलेशनशिप को समय दे सकें।

Family Leave भी देता है।

इस स्कूल में ये छुट्टियां 15 जनवरी, 2019 से शुरू की गईं। यह लीव खासकर सिंगल टीचर्स के लिए है। लेकिन जिन टीचरों के परिवार हैं उन्हें भी ये स्कूल फैमिली लीव (Family Leave) देता है। पहले इस स्‍कूल में " सिंगल चाइल्‍ड लीव' जैसी छुट्टी का भी प्रावधान था।

Most Read : इस देश में प्रेगनेंट होने से पहले बॉस से लेनी पड़ती है इजाजतMost Read : इस देश में प्रेगनेंट होने से पहले बॉस से लेनी पड़ती है इजाजत

जिन टीचर का एक ही बच्‍चा होता था तब ये स्‍कूल 'सिंगल चाइल्‍ड' पॉलिसी के तहत ऐसे टीचर्स को महीनें में सिंगल चाइल्‍ड लीव देता था। लेकिन 2015 के बाद जब चीन ने सिंगल चाइल्‍ड पॉल‍िसी को खारिज कर दिया। इसके बाद से ही ये स्‍कूल जिन शिक्षकों के 18 साल से छोटे बच्‍चें है उन्‍हें फैमिली लीव की पेशकश कर दी।

English summary

Chinese school offers two half-days of ‘love leave’ to stressed-out single teachers

A middle school in eastern China has offered its single and childless teachers two half-days of “love leave” a month to boost staff morale.
Story first published: Tuesday, January 22, 2019, 17:48 [IST]
Desktop Bottom Promotion