For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बॉस को ओके ईमोजी भेजने पर गई नौकरी, जाने पूरा मामला

|

राइवेट में बेवजह की नौकरी से निकालने के कई मामले सामने आते रहते हैं। समय पर ना आने या ठीक से काम ना करने की वजह से अकसर लोगों को नौकरी से निकाल दिया जाता है। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी अटपटी सी वजहें भी हैं जिनके कारण नौकरी से हाथ धोना पड़ता है, जैसे कि ऑफिस के फर्श पर कॉफी गिराना आदि।

कुछ इसी तरह एक महिला कर्मचारी को अपने बॉस को ओके शब्‍द लिखने की जगह ओके की ईमोजी भेजना भारी पड़ गया।

OK Emoji

चीन की एक कंपनी के मालिक ने वीचैट ग्रुप पर अपनी पूरी टीक को टैग किया था। उसने किसी मीटिंग डॉक्‍यूमेंट के बारे में ग्रुप पर पूछा तो एक महिला कर्मचारी ने जवाब में ओके की ईमोजी भेज दी। उस कंपनी के मालिक के कुछ अलग ही नियम थे जिसके अनुसार बॉस को रिप्‍लाई में 'रोजर' या पूरा शब्‍द लिखना जरूरी है। जब महिला कर्मचारी ने ओके की ईमोजी भेजी तो उसे अपनी इस गलती की वजह से नौकरी से ही निकाल दिया गया।

इसके रिप्‍लाई में बॉस ने लिखा "तुम्‍हे मैसेज मिलने पर उसका रिप्‍लाई शब्‍दों में करना चाहिए ना कि ईमोजी में। क्‍या तुम्‍हें कंपनी के नियम नहीं पता हैं? बॉस ने सीधा एचआर से बात करके इस्‍तीफा देने का हुकुम दे दिया।

खबरों की मानें तो वह महिला लंबे समय से इस कंपनी में जॉब कर रही थी। अब आप भी इस बात को समझ लें कि कंपनी के मैसेज के रिप्‍लाई में ईमोजी ना भेजें।

Read more about: job life जिंदगी
English summary

Woman Gets Fired For Sending An OK Emoji To Her Boss

An woman employee has been fired from her job at a bar in Changsha, Central China. The reason for her getting fired at her job is that she had replied to her manager with an OK emoji on WeChat.
Story first published: Saturday, June 29, 2019, 15:27 [IST]
Desktop Bottom Promotion