For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन तस्वीरों को नहीं है फोटोशॉप की जरूरत

कुछेक पिक्‍चर्स ऐसी भी होती हैं जो अपने आपमें ही इतनी सुंदर होती हैं कि उनकी एडीटिंग करने की जरूरत ही नहीं होती है।

By Super Admin
|

इंटरनेट पर आपको कई सारी लुभावनी तस्‍वीरें दिखाई देती हैं। लेकिन इनमें से कई तस्‍वीरों को फोटोग्राफर के द्वारा सटीक एंगल पर खींचे जाने के बाद एडीटिंग सॉफ्टवेयर से एडिट कर दिया जाता है।

पर कुछेक पिक्‍चर्स ऐसी भी होती हैं जो अपने आपमें ही इतनी सुंदर होती हैं कि उनकी एडीटिंग करने की जरूरत ही नहीं होती है।

ऐसी ही कुछ पिक्‍चर्स का कलेक्‍शन हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं तो प्राकृतिक नज़ारों की हैं और ये 100 प्रतिशत रीयल हैं इनमें बिलकुल भी एडीटिंग नहीं है। डालें इन पर एक नज़र:

 1.

1.

कैलिफोर्निया के सैन डिएगो के पास कोर्टेज बैंक की इस ख़ास तस्‍वीर में एक जिज्ञासु हॉर्बर सील की तैराकी करती ये तस्‍वीर काफी सुंदर है। इस तस्‍वीर को पानी के अंदर खींचा गया है।

2.

2.

यह आश्चर्यजनक तस्वीर, पेंसैकोला बीच, फ्लोरिडा में सूर्यास्त की है।

3.

3.

देखने में ये चित्र किसी ग्राफिक्‍स की तरह लगता है लेकिन दरअसल ये युनान चीन की तस्‍वीर है जहां श्रमिक, एक पहाड़ पर एक ही पंक्ति में चढ़ाई कर रहे हैं।

4.

4.

साउथ जॉर्जिया में सुंदर किंग पेंग्विन के बच्‍चों की ये पिक्‍चर किसी वॉलपेपर प्रिंट की तरह लगती है जो कि सच्‍ची पिक्‍चर है।

5.

5.

ये कोई झूठी नहीं बलिक सच्‍ची तस्‍वीर है जिसमें जंगल की आग को दर्शाया गया है।

6.

6.

ब्राजील के रियो डी जनेरियो में सूर्य उगने की यह पिक्‍चर, सुगर लोफ माउंटेन से ली गई है।

7.

7.

वॉशिंगटन में वसंत की बहार को आप इस पिक्‍चर से समझ सकते हैं।

8.

8.

सिमोरो लॉआंग, इंडोनेशिया में होने वाली सुबह आपको कुछ इस तरह दिखेगी, अगर आप वहां की सैर पर जाते हैं।

9.

9.

यह एक एक्‍सप्‍लोसन इल्‍यूशन तस्‍वीर है। जो दरअसल आग नहीं बल्कि सांझ की धूप है।

10.

10.

यह एक अल्बिनो केकड़ा मकड़ी है जो मेक्सिको के नुएवो लिओन में कैक्टस पर थी।

 11.

11.

ये लाल चीटियां नहीं बल्कि केन्‍या की झील नाकुरू में गुलाबी फ्लेमिंगो की बहुतायत वाली पिक्‍चर है।

12.

12.

यह लुभावनी तस्वीर, कोलोराडो में ग्रेट रेत ड्यून्स नेशनल पार्क की है।

13.

13.

अगर डॉल्फिन आपके साथ सर्फिंग करें तो कैसा रहे। आप इस पिक्‍चर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं।

14.

14.

चरगाह स्‍थल की सुंदरता को आप इस चित्र में देखें जो मोंटाना के बिलिंग्‍स की है।

15.

15.

यह एक टीम वर्क का आदर्श उदाहरण है।

16.

16.

वाराणसी, भारत के आम दिनों में से ही एक दिन की झलक कुछ यूँ दिखती है।

17.

17.

138 पैराशूटिस्‍ट ने जम्‍प की और नज़ारा कुछ ऐसा हो गया।

18.

18.

आसमानी बिजली का कहर, अरब की धरती पर कुछ इस तरह गिरा।

19.

19.

यूके, लंदन में बुशी पार्क का ये सूर्यास्‍त बहुत ही अनोखा लग रहा है। ये तस्‍वीर बिलकुल रियल है।

20.

20.

ओलम्पिक नेशनल पार्क की ये पिक्‍चर काफी सुंदर है। आपका क्‍या विचार है?

English summary

Pictures That Do Not Need Photoshop!

These are some of the pictures that look amazingly incredible. Check them out, as you would be amazed about these breathtaking pictures!
Desktop Bottom Promotion