For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शिशु के शरीर से बाल हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, केमिकल प्रोडक्ट्स है खतरनाक

By Salman khan
|

मां बनने के बाद आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती है। आप हमेशा अपने बेबी के लिए चिंता करती है और उसकी देखभाल करती है। बेबी के शरीर में जन्म से ही काफी बाल होते है जो कि आम बात होती है।

बेबी के सामने टीवी और मोबाइल का इस्तेमाल हो सकता है सेहत के लिए खतरनाकबेबी के सामने टीवी और मोबाइल का इस्तेमाल हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक

अगर आप उन बालों को हटाने के लिए परेशान रहती है तो आपको बता दें कि समय के साथ वो अपने आप ही हट जाते है। लेकिन अगर आप बेबी के बालों को हटाना चाहती है तो खुद भी हटा सकती है।

ये 8 फूड्स बच्चों को खिलाने से जल्दी बढ़ेगी हाइटये 8 फूड्स बच्चों को खिलाने से जल्दी बढ़ेगी हाइट

इसके लिए आपको बाजार के मंहगे और केमिकल वाले प्रोडक्ट खरीदने की कोई जरूरत नहीं। आइए जानते है घर में पाए जाने वाले ऐसे 5 उपाय जिससे आप अपने बच्चे के अनचाहे रोयें को खत्म कर सकती है.....

दूध के साथ मसूर दाल

दूध के साथ मसूर दाल

अगर आप अपने बेबी के शरीर से बाल हटाना चाहती है तो आप इसके लिए दूध और मसूर दाल का प्रयोग कर सकती है।

इसको बनाने के लिए आप कच्चे दूध में थोड़ी सी 2 से 4 चम्मच मसूर दाल मिलाएं और रात भर भिगोने के बाद उसको पीस ले और बेबी के शरीर में लगाएं और नहला दें।

दूध के साथ करें बेसन का प्रयोग

दूध के साथ करें बेसन का प्रयोग

बेबी के बाल हटाने के लिए कच्चे दूध में बेसन मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और बेबी के शरीर को हल्के हाथों से मलें।

कच्चे दूध करें प्रयोग

कच्चे दूध करें प्रयोग

कच्चे दूध से बच्चे के शरीर को हल्की मालिश करें। नियमित ऐसा करने से बेबी के शरीर से बाल खत्म हो जाएंगें।

तेल है फायदेमंद, करें मालिश

तेल है फायदेमंद, करें मालिश

तेल की मालिश करने से आपके बेबी के रोयें तो खत्म होगे ही साथ उसकी हड्डियां और मांसपेशियां मजबूत होती है।

दूध और मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग

दूध और मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग

नवजात शिशु को आप साबुन से बिल्कुल दूर रखें। बेबी को साफ करने के लिए और उसके बालों को हटाने के लिए आप दूध में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगा सकती

Read more about: baby शिशु
English summary

5 home remedies to remove unwanted hair from baby's body

If you want to remove hair from your baby's body then you can use milk and lentil pulses for it
Story first published: Monday, October 9, 2017, 15:43 [IST]
Desktop Bottom Promotion