For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जन्म के शुरुआत में ऐसे कराएं बेबी को स्नान, वरना हो सकता है खतरा

By Salman khan
|

मां बनने के शुरुआती दिन शिशु के बहुत ही देखभाल करने के दिन होते है। ऐसे में आपकी एक गलती आपके शिशु के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है।

बेबी के सामने टीवी और मोबाइल का इस्तेमाल हो सकता है सेहत के लिए खतरनाकबेबी के सामने टीवी और मोबाइल का इस्तेमाल हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक

सबसे ज्यादा ध्यान तो आपको तब देना होता है जब आप अपने बेबी को नहलाती है। ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही खतरनाक है।

बच्‍चों के लिए क्‍यों है जरुरी नारियल तेल की मालिश, जानें 5 कारणबच्‍चों के लिए क्‍यों है जरुरी नारियल तेल की मालिश, जानें 5 कारण

आज हम आपको बताएंगे कि बेबी के जन्म के लगभग 20 दिनों तक आप बेबी को कैसे नहला सकती है।

ऐसे में कराएं पहला स्नान

ऐसे में कराएं पहला स्नान

बेबी का जब जन्म होता है तो उसके शरीर का तामपान अधिक होता है। ऐसे में डॉक्टर भी आपको बेबी को नहलाने के लिए मना करते है।

आपको बेबी के जन्म के कुछ घंटो तक बेबी को नहीं नहलाना है। जब बेबी के शरीर का तापमान कम हो जाए तो आप शिशु को नहला सकती है।

शिशु को नहलाने का तरीका

शिशु को नहलाने का तरीका

आप तब तक शिशु को नहीं नहला सकती है जब तक उसकी गर्भनाल ना निकल जाए। ऐसे में आप उसको गीले कपड़े से भी पोछ सकती है।

गर्भनाल निकलने के बाद उसको नहला सकती है पर अधिक साबुन या शैंपू का प्रयोग करना खतरनाक है।

शुरुआती 15 से 20 दिनों तक ऐसे नहलाएं

शुरुआती 15 से 20 दिनों तक ऐसे नहलाएं

ध्यान रहे कि शुरुआती के दिनों में बेबी को सिर्फ स्पंज बाथ ही कराना चाहिए। ऐसे में बेबी के सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है।

नहलाने से पहले हाथ जरूर साफ करें

नहलाने से पहले हाथ जरूर साफ करें

जब भी आप अपने बेबी को नहलाने के लिए जाएं को सबसे पहले अपने हाथ साफ करना ना भूलें।

क्योंकि आपके हाथों से उसको संक्रमण का खतरा हो सकता है।

English summary

how to bathe a baby step by step

You have to give it when you do not bathe your baby. In such a case, some negligence is dangerous. Today, we will tell you how you can take baby for about 20 days of birth of baby.
Story first published: Tuesday, October 10, 2017, 14:40 [IST]
Desktop Bottom Promotion