For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टूथपेस्‍ट की मदद से ऐसे करें घर बैठे प्रेगनेंसी टेस्‍ट

आप प्रेगनेंसी टेस्‍ट घर बैठ कर भी सफेद टूथपेस्‍ट की मदद से कर सकती हैं। जी हां, हमारे पास ऐसे बहुत से विकल्‍प हैं जिसकी मदद से हम घर बैठे ही अपनी प्रेगनेंसी का पता लगा सकते हैं।

|

यदि आपके मन में शंका है कि आप प्रेगनेंट हैं या नहीं तो, आपको पैसे खर्च कर के डॉक्‍टर के पास जाने की जरुरत नहीं है।

आप प्रेगनेंसी टेस्‍ट घर बैठ कर भी सफेद टूथपेस्‍ट की मदद से कर सकती हैं। जी हां, हमारे पास ऐसे बहुत से विकल्‍प हैं जिसकी मदद से हम घर बैठे ही अपनी प्रेगनेंसी का पता लगा सकते हैं।

 Pregnancy Test

यदि आपके पास प्रेगनेंसी की जांच के लिये प्रेनेंसी किट नहीं मौजूद है तो उस केस में यह घरेलू प्रयोग बहुत काम आएगा। एक बार इसमें पता लगने पर आप राहत की सांस ले सकती हैं और बाद में पूरी तहर से खुद को तसल्‍ली देने के लिये प्रेनेंसी किट का भी इस्‍तमाल कर सकती हैं।

तो अपनी दुविधा को दूर करने के लिये, आइये हम आपको बताते हैं कि टूथपेस्‍ट किस तरह से बताएंगा कि आप प्रेगनेंट हैं या नहीं।

 किन चीज़ों की जरुर पड़ेगी

किन चीज़ों की जरुर पड़ेगी

डिस्‍पोजल कप, टूथपेस्‍ट और सुबह की गई पेशाब

स्‍टेप 1

स्‍टेप 1

एक डिस्‍पोजल कप में टूथपेस्‍ट निकालें।

स्‍टेप 2

स्‍टेप 2

टूथपेस्‍ट के साथ 2 चम्‍मच यूरीन मिलाएं।

टूथपेस्ट टेस्‍ट का परिणाम

टूथपेस्ट टेस्‍ट का परिणाम

टूथपेस्‍ट में पेशाब मिलाने पर अगर उसका रंग हल्‍का नीला नज़र आने लगता है, तो यह संकेत आपके प्रेगनेंट होने का होता है।

टूथपेस्‍ट में झाग आना

टूथपेस्‍ट में झाग आना

पेशाब मिलाते ही अगर टूथपेस्‍ट में झाग बनने लगे और वह थोड़ा पतला हो जाए, तो भी आप प्रेगनेंट हैं।

अगर नहीं होता कुछ भी ऐसा

अगर नहीं होता कुछ भी ऐसा

यदि आपको टूथपेस्‍ट में ऐसा कुछ भी नहीं दिखता है तो, इसका मतलब है कि आप प्रेगनेंट नहीं है।

 किस तरह से पाएं बेस्‍ट रिजल्‍ट

किस तरह से पाएं बेस्‍ट रिजल्‍ट

आपकी पेशाब बिल्‍कुल फ्रेश होनी चाहिये क्‍योंकि सुबह की गई पेशाब में HCG का हाई लेवल मिला होता है। जो कि प्रेगनेंसी के लक्षणों को बताने में मदद करता है।

टेस्‍ट फेल भी हो सकता है

टेस्‍ट फेल भी हो सकता है

इस प्रयोग पर आंख बंद कर के विश्‍वास कर लेना ठीक नहीं होगा क्‍योंकि यह 100 प्रतिशत खरा नहीं उतरता । अगर इस मिश्रण को काफी देर तक रख दिया जाए तो इसका रंग सफेद से नीला पड़ जाता है। इसलिये इसको 2-3 बार तो जरुर ट्राई करते रहना चाहिये।

English summary

How To Do Pregnancy Test with Toothpaste

Here is useful Homemade Trick to test whether you are pregnant or not. The toothpaste test is easy to do and does not cost a lot of money.
Story first published: Monday, April 24, 2017, 16:15 [IST]
Desktop Bottom Promotion