For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्भधारण के दौरान अगर पेट और कमर में होने लगे दर्द तो हो सकते है ये गंभीर कारण

By Salman khan
|

प्रेगनेंसी के समय महिलाओं के पेट में थोडी बहुत समस्या होनी आम बात मान जाती है। ऐसी अवस्था में आपके पेट में या उसके निचले भाग में दर्द हो सकता है।

प्रेगनेंसी के लास्‍ट स्‍टेज पर होते है ये बदलाव, ध्‍यान रखें इन बातों काप्रेगनेंसी के लास्‍ट स्‍टेज पर होते है ये बदलाव, ध्‍यान रखें इन बातों का

अगर आपके साथ ऐसा होता है तो घबराने वाली कोई बात नहीं है। लेकिन कई बार जब ये दर्द हद से ज्यादा बढ़ जाता है और काफी समय तक बंद ही नहीं होता तो इसको आप बिल्कुल भी हल्के में ना लें।

प्रेगनेंसी में अवॉइड करें घर के ये काम, वरना बच्‍चे को पहुंच सकता है नुकसानप्रेगनेंसी में अवॉइड करें घर के ये काम, वरना बच्‍चे को पहुंच सकता है नुकसान

जानिए अगर ऐसा होता है तो इसके क्या कारण हो सकते है।

गर्भपात होने से समस्या

गर्भपात होने से समस्या

अगर आपके शुरुआती 20 या 22 हफ्तों के अंदर आपको दर्द की समस्या होती है तो ये गर्भपात के पहले के संकेत होते है।

इसका मुख्य कारण अधिक ब्लीडिंग और वैजाइना का मुंह खुला रह जाना होता है।

गर्भनाल का झड़ना

गर्भनाल का झड़ना

कभी कभी गर्भ के अंदर जन्म से पहले ही बच्चे की गर्भनाल मां से अलग हो जाती है इस स्थिति में आपको ऐसा गंभीर दर्द हो सकता है

मूत्र नली में इन्फेक्शन होने से

मूत्र नली में इन्फेक्शन होने से

अगर आपके मूत्र नली में इंफेक्शन हो गया है तो आपके पेट के निचले भाग में दर्द हो सकता है।

अगर आपको बार बार पेशाब आती है और दर्द भी होता है तो आप

इसके संकेत को नजरअंदाज ना करें।

ये भी हो सकते है कारण

ये भी हो सकते है कारण

इसके अलावा गर्भधारण के समय कई अन्य कारणों की वजह से भी पेट में दर्द हो सकता है।

जैसे की पथरी के कारण, फूड प्वाइजनिंग और मूत्र के रुक जाने के कारण। ऐसे में बिल्कुल भी लापरवाही ना करें।

English summary

Abdominal Pain During Pregnancy

If you have a pain problem within the first 20 or 22 weeks then this is an indication of earlier abortion. The main reason for this is that more bleeding and Vagina have to remain open.
Desktop Bottom Promotion