For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नॉन वेज खाते हैं तो जरुर ट्राई करें मेथी चमन चिकन

|

मेथी चमन चिकन एक टेस्‍टी और ग्रीन कलर की नॉन वेज करी है, जिसे मेथी और पालक के साग में तैयार किया जाता है। अगर आप को चिकन अलग अलग तरह से ट्राई करने का शौक है तो एक बार मेथी चमन चिकन बनाना ना भूलें।

Paytm Free Coupons! Get Upto 100% Cashback on Beauty, Health, Lifestyle, Fashion, Movie Tickets, Electricity Bill Payments & More

जब आप इसे गरमा गरम चावल के साथ खाएंगे, तो इसका स्‍वाद कभी नहीं भूल पाएंगे। तो देर किस बात की आइये सीखते हैं इस नॉन वेज डिश को बनाने की विधि।

METHI CHAMAN CHICKEN recipe

सामग्री-

  • मेंथी - 1 गुच्‍छा
  • पालक - 2 गुच्‍छा
  • पानी - ज़रूरत अनुसार
  • तेल - 2 चम्मच
  • प्याज, (कटा हुआ)- 1/2 कप
  • नमक - ज़रूरत अनुसार
  • हल्दी पाउडर - 1/4 चम्मच
  • हरी मिर्च - 2
  • लहसुन - 5-6 कलियां
  • चिकन - 700 ग्राम
  • धनिया पाउडर - 1/2 चम्मच
  • जीरा पावडर- 1/2 चम्मच
  • गरम मसाला पाउडर - 1/4 चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर - 1 चम्मच
  • दालचीनी पावडर- 1 चुटकी
  • टमाटर की प्‍यूरी- 1/2 कप
  • ताजा मलाई - 1-2 चम्मच
  • नींबू का रस- 1-2 चम्मच

विधि-

  1. सबसे पहले मेथी और पालक की पत्‍तियों को तोड़ कर धो कर किनारे रख दें।
  2. एक पैन में पानी गरम करने के लिये चढ़ाएं। फिर उसमें मेथी और पालक की पत्‍तियों को डाल कर कुछ देर पका लें।
  3. फिर जब साग मुलायम हो जाए, तब उन्‍हें ब्‍लेंडर में डाल कर हरा पेस्‍ट जैसा तैयार करें।
  4. अब पैन में तेल गरम करें, उसमें कटी प्‍याज, नमक, हल्‍दी, हरी मिर्च, लहसुन और चिकन डाल कर चलाएं।
  5. फिर इसमें धनिया पावडर, जीरा पावडर, गरम मसाला पावडर, पिसी काली मिर्च पावडर, जायफल पावडर, टमाटर प्‍यूरी डाल कर अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।
  6. 5-6 मिनट के बाद पैन को ढंक दें। जब चिकन पकना शुरु हो जाए, उसमें साग वाला हरा पेस्‍ट मिलाएं और कुछ देर के लिये पकाएं।
  7. फिर इसमें नमक मिला कर 5 मिनट तक पकाएं। उकसे बाद इसमें ताजी क्रमी और नींबू का रस मिला कर पकाएं।
  8. अब इसे सर्विंग बाउल में डाल कर गरमा गरम राइस के साथ सर्व करें।

English summary

METHI CHAMAN CHICKEN recipe

Methi chaman chicken is tasty green colour non veg curry, where chicken is cooked with fenugreek leaves and spinach.
Story first published: Tuesday, September 6, 2016, 12:37 [IST]
Desktop Bottom Promotion