For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सेक्‍स से जुड़े ये चौकान्‍नें वाले 5 मिथक

हम यहां सेक्‍स से जुड़े ऐसी ही कुछ मिथकों की सच्चाई उजागर करने का प्रयास करेंगे।

|

सेक्स को लेकर लोगों में कई तरह की गलतफहमियां और मिथक है। दरअसल काफी लंबे समय से चली आ रही सेक्स व इससे संबंधित गलत जानकारियां आज भी लोगों को भयभीत करती हैं। हम यहां सेक्‍स से जुड़े ऐसी ही कुछ मिथकों की सच्चाई उजागर करने का प्रयास करेंगे। ये ऐसे सेक्‍स से जुड़े मिथक हैं, जिन्‍हें सुनकर आप सच में हंस पड़ेंगे।

1. पानी में सेक्‍स सेक्‍स करने से STD नहीं होती है

1. पानी में सेक्‍स सेक्‍स करने से STD नहीं होती है

सबसे पहले इस बात को समझना ज़रूरी है कि पानी के भीतर सेक्‍स क्रिया संभव ही नहीं है। ऐसी गलतफहमी केवल ऐसे लोग पाल सकते हैं, जिन्हें सेक्‍स के मामले में कम अनुभव है या फिर वो इस क्षेत्र में नए हैं।

Yoga for $ex power | शयनासन, Shaynasana | सेक्स क्षमता बढ़ता है ये आसन | Boldsky
2. सेक्‍स के बाद ऊपर-नीचे कूदने से प्रेग्‍नेंसी से बचा जा सकता है?

2. सेक्‍स के बाद ऊपर-नीचे कूदने से प्रेग्‍नेंसी से बचा जा सकता है?

अगर आप सेक्‍स संबंध बनाने के बाद हुला-हूप, रस्‍सी कूदना और कई घंटों तक जॉगिग करती हैं तो, इन क्रियाओं के करने से आप प्रेग्‍नेंसी के खतरे से नहीं बच सकती हैं। हां इन क्रियाओं के करने से आप फिट ज़रूर रह सकती हैं।

3. केवल पुरुष ही ऑर्गेज़म तक पहुंचते हैं।

3. केवल पुरुष ही ऑर्गेज़म तक पहुंचते हैं।

ये बात महिलाओं के लिए हंसी का कारण बन सकती है। सेक्‍स संबंध के दौरान महिलाएं भी ऑर्गेज़म तक पहुंचती है। हालांकि इसका जरिया अलग-अलग हो सकता है। कुछ महिलाएं योनि संभोग के दौरान तो कुछ महिलाएं विभिन्‍न क्रियाओं के जरिए ऑर्गेज़म तक पहुंच जाती हैं।

4. ओरल सेक्‍स से STD नहीं होती है?

4. ओरल सेक्‍स से STD नहीं होती है?

दरअसल ये मिथक पूरी तरह गलत है। आप ओरल सेक्‍स से संक्रमित हो सकते हैं। बुद्धिमानी इसी में है कि ओरल सेक्‍स से पहले इस बात का पता कर लें कि आपका पार्टनर स्‍वस्‍थ है या नहीं।

5. पेनिस के साइज पुरुष के हाथ पैर से मालूम चलती है?

5. पेनिस के साइज पुरुष के हाथ पैर से मालूम चलती है?

ये मिथक पूरी तरह से गलत है। हालांकि इस संबंध में अभी कोई ठोस अध्ययन के बारे में पता नहीं चला है। एक्‍सपर्ट की बात मानें तो, पुरुषों के अंगों और उनके पेनिस साइज के बड़े या छोटे होने से कोई लेना-देना नहीं है। हर पुरुषों के पेनिस की लंबाई अलग-अलग होती है।

English summary

5 weird intercourse myths EVER!

Some myths are hilarious and flabbergasting and just way too much handle.
Story first published: Friday, July 28, 2017, 16:37 [IST]
Desktop Bottom Promotion