For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍यूं कोई लड़की आपके मैसेज का उत्‍तर नहीं देती?

By Super
|

पुरूष मैसेज करे और लड़की उसका उत्‍तर न दे, ऐसा बहुत बार होता है। कई लोग गुस्‍से और उलझन में आकर भी रिप्‍लाई नहीं देते हैं कि कहीं कुछ गलत न कह दें।

कई बार लड़कों को बहुत गुस्‍सा आता है और उन्‍हे बुरा लगता है कि उनके इतने सारे मैसेज करने के बाद भी लड़की रिप्‍लाई नहीं दे रही है। जब कि आप उससे तहे दिल से बात करने के लिए उतारू है।

ओह.. तो ये बातें जानना चाहते हैं पुरुष हमारे बारे में

लेकिन क्‍या आपने कभी उस लड़की के ऐसा करने के पीछे कारण को समझा है। अगर नहीं, तो पढिए कि किन कारणों से वह आपको लगातार इग्‍नोर कर रही है:

1. आप अजनबी है:

1. आप अजनबी है:

अगर आप किसी लड़की के लिए अजनबी है तो वह आपको कभी भी रिप्‍लाई नहीं देगी। और आप उम्‍मीद न ही रखें तो बेहतर होगा।

2. पहले से रिश्‍ते में हों:

2. पहले से रिश्‍ते में हों:

अगर कोई लड़की पहले से कमीटेड है तो उसे किसी और में दिलचस्‍पी नहीं ही होगी। ऐसी लड़की भी आपको दरकिनार कर देगी।

3. आपसे बात ही न करना चाहें:

3. आपसे बात ही न करना चाहें:

अगर कोई लड़की आपसे बात नहीं करना चाहती है तो वह कभी भी रिप्‍लाई नहीं देगी और नही आपको कोई भाव देगी।

 4. आपसे नाराज हो:

4. आपसे नाराज हो:

लड़कियां गुस्‍से में भी रिप्‍लाई नहीं देती है बल्कि वह बात करना ही पसंद नहीं है। उन्‍हे लगता है कि जब वो गुस्‍सा हों, तो आप उनके सामने ही नज़र न आएं।

 5. आपकी पहल से घबराएं:

5. आपकी पहल से घबराएं:

अगर आप दोनों के बीच नई दोस्‍ती हुई है और आप अचानक से बहुत तेजी से रिश्‍ते को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो भी लड़की घबरा जाती है और पीछे हटने लगती है। उसे लगता है कि आप उसके साथ कहीं कुछ गलत न कर दें।

6. ब्रेक के लिए:

6. ब्रेक के लिए:

कई बार रिश्‍तों में ऊबन आ जाती है और दोनों को ब्रेक की जरूरत पड़ती है, खासकर लड़कियों को। ऐसे में लड़कियों को मैसेज करना आदि नहीं अच्‍छा लगता है।

 7. वाकई में व्‍यस्‍त हो:

7. वाकई में व्‍यस्‍त हो:

लड़कियां बात न करने के लिए बिजी होने का बहाना बनाती है लेकिन ऐसा नहीं कि हर बार बहाना ही हो। हो सकता है कि वह वाकई में व्‍यस्‍त हो और अपने आपको कुछ समय तक इससे दूर रखकर अच्‍छा परफॉर्मेंस देना चाहे।


English summary

क्‍यूं कोई लड़की आपके मैसेज का उत्‍तर नहीं देती?

Men send texts and women ignore then; at least sometimes. When people ignore your texts, you generally tend to feel restless and frustrated.
Desktop Bottom Promotion