For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किसी नए शख्‍स के साथ पहली बार इंटीमेट होते हुए रखे इन बातों का ध्‍यान

क्‍या आप यह सोच कर घबरा रही हैं कि पहली बार अपने पार्टनर के साथ कैसे लवमेकिंग करे तो इसे पढि़ए।

By Super Admin
|

चाहे पहले आप रिलेशनशिप में रही हो या नहीं लेकिन किसी नए व्यक्ति के साथ संबंध बनाने पर आपको चिंता के साथ-साथ खुशी भी हो सकती है। कुछ लोग किसी नए इंसान के इतने करीब जाने में बहुत हिचकिचाहट महसूस करते हैं और इस वजह से उनकी रातों की नींद तक उड़ जाती है। ऐसी स्थिति में कंफ्यूज़न, घबराहट, खुशी, ग्लानि और मिलीजुली भावनाएं मन में आती हैं।

ज्यादातर ऐसा अरेंज मैरिज में होता है लेकिन किसी को जाने बिना उसके साथ इंटिमेट रिलेशन बनाना बहुत मुश्किल होता है, खासकर लड़कियों के लिए ऐसा करना काफी मुश्किल होता है।

अगर आप भी ऐसी ही परिस्थिति से लड़ रहे हैं तो यहां जानिए कि इस काम के लिए खुद को कैसे तैयार करना है।

 नहीं हैं तैयार तो टाल दें

नहीं हैं तैयार तो टाल दें

अगर आप मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार नहीं हैं तो आपको अभी के लिए इस बात को टाल देना चाहिए। यही आपके लिए बेहतर होगा। अगर आप मानसिक रूप से तैयार नहीं होंगें तो किसी और का स्पर्श आपको खुशी की बजाय दुख पहुंचा सकता है। ऐसे में आपकी भावनाएं भी आहत हो सकती हैं। तो अगर आप ऐसे किसी रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं तो अपने पार्टनर से कुछ समय मांग लें।

क्या इसके लिए तैयार हैं

क्या इसके लिए तैयार हैं

खुद से पूछें कि क्या आप किसी नए इंसान के सामने नेक्ड होने के लिए तैयार हैं? एक इंटिमेट डेट का मतलब है कि आपको शारीरिक संबंध बनाने पड़ेंगें। तो ज़रा सोचिए कि क्या आप इसके लिए तैयार हैं? अगर आप पूरी तरह से इस चीज़ के लिए तैयार नहीं हैं तो यकीन मानिए आप इसे इंजॉय भी नहीं कर पाएंगें क्योंकि जब तक आप किसी को मन से स्वीकार नहीं करते तब तक उसके करीब जाना बहुत मुश्किल होता है। अगर आप सामने वाले व्यक्ति के स्पर्श की प्रतिक्रिया नहीं करते हैं तो उन्हें बुरा भी लग सकता है। इसलिए तब तक आप उनके साथ कंफर्ट्रेबल फील न करें तब उनके करीब जाने के बारे में सोचें भी नहीं।

अपनी पसंद के बारे में बात करें

अपनी पसंद के बारे में बात करें

सबसे पहले तो आप अपनी पसंद की बात करें। क्या आपको कहीं या कुछ जगहों पर खुद को छुए जाने से दिक्कत है? या फिर कुछ जगहों पर छुए जाने पर आप अच्छा महसूस करते हैं? इन बातों के बारे में डेट से पहले अपने पार्टनर से जरूर बात कर लें।

कोई मुश्किल है

कोई मुश्किल है

अगर आप प्रेग्नेंसी या कंडोम एलर्जी से घबरा रहीं हैं तो इसके बारे में अपने पार्टनर से बात करने में कोई हर्ज नहीं है। किसी के इतने करीब जाने से पहले आपको उनसे खुलकर बात कर लेनी चाहिए।

 ये भी है जरूरी

ये भी है जरूरी

अकसर लोग सोचते हैं कि इसमें जगह का क्या महत्व है? जब तक आप तनाव में रहेंगें तब तक किसी के सामने खुलकर अपनी भावनाएं नहीं रख पाएंगें इसलिए ऐसी जगह चुनें जहां आप रिलैक्स होकर अपने पार्टनर से खुलकर बात कर सकें और जहां कोई मुश्किल न हो। अगर आप हीं ऐसी जगह पर संबंध बनाते हैं जहां पकड़े जाने का डर होता है तो आपका पहला ही एक्सपीरियंस काफी बेकार हो सकता है।

फोरप्ले है सबसे ज्यादा जरूरी

फोरप्ले है सबसे ज्यादा जरूरी

क्‍लाइमैक्स से ज्यादा फोरप्ले जरूरी होता है इसलिए अपना 80 प्रतिशत समय फोरप्ले में बिताएं। इससे आप कुछ अलग ही अनुभव करेंगें। कुछ भी प्लान करने से बेहतर है कि आप समय और सिचुएशन के हिसाब से आनंद लें।

इसकी न करें चिंता

इसकी न करें चिंता

परफॉर्मेंस को लेकर चिंता करने की जरूरत बिलकुल नहीं है। आजकल हर कोई हर काम में बेहतर परफॉर्म करने की जिद पकड़े बैठा है। बच्चों को एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करने की चिंता है और फिर करियर बनाने की‍ चिंता है। लेकिन कम से कम बैडरूम में तो लोगों को इसकी चिंता करना छोड़ देना चाहिए। परफॉर्मेंस की चिंता

करना छोड़कर उस मोमेंट का मज़ा लें।

किसी नए व्यक्ति के साध इंटिमेट रिलेशन में जाने के लिए ये टिप्स आपकी मदद जरूर करेंगें फिर भी अगर आप कंफर्टेबल नहीं हैं तो पहली ही डेट पर इंटिमेट होने की कोई जरूरत नहीं है।

English summary

How To Prepare Yourself For Intimacy With A New Person

Are you wondering how to prepare for your first time? Read this to know.
Desktop Bottom Promotion