For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अगर आपकी गर्लफ्रेंड है सेंसेटिव तो भूल से भी ना कहें ये 5 बातें

|

ऐसी कई बातें हैं जिन्‍हें बिना किसी झिझक के आपको अपने पार्टनर को कह देनी चाहिए लेकिन साथ ही कुछ ऐसी भी बातें हैं जिन्‍हें उनसे छिपाना ही बेहतर रहता है। अगर आपकी गर्लफ्रेंड बहुत सेंसेटिव यानि संवेदनशील है तो आप बहुत लकी हैं। ये दिल की बहुत अच्‍छी होती हैं। जो लड़कियां स्‍वभाव से सेंसेटिव होती हैं वो बहुत ज़्यादा केयरिंग, ईमानदार और भरोसेमंद होती हैं।

अपनी ज़िंदगी में कभी ना कभी तो आपको ऐसी किसी लड़की से प्‍यार हुआ ही होगा। ऐसी लड़कियां अपनी आंतरिक सुंदरता को बड़े ध्‍यान और सावधानी से दिखाती हैं।

things-you-should-never-say-your-sensitive-girlfriend

ऐसी लड़कियां हमेशा अपने पार्टनर और रिलेशनशिप का ध्‍यान रखती हैं। ये मुश्किल परिस्थितियों को समझती हैं, अपनी सलाह देती हैं और अपने आसपास के लोगों को प्रोत्‍साहित करती हैं।

सेंसेटिव गर्लफ्रेंड होने के कई फायदे हैं लेकिन इसके साथ ही इनके साथ रहने के कुछ नुकसान भी हैं। ये आपकी भावनाओं को अच्‍छी तरह से समझती हैं और पूरी गहराई से आपको प्‍यार करती हैं। अगर आपकी गर्लफ्रेंड का स्‍वभाव सेंसेटिव है तो आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए और अगर आप उनसे ये सब बातें ना कहें तो ही बेहतर होगा।

इमोशनल मत बनो, रियल लाइफ में जियो

आपका बस इतना कहना आपकी सेंसेटिव गर्लफ्रेंड का दिल तोड़ सकता है। इससे ना केवल वो रिलेशनशिप में खटास महसूस करती हैं बल्कि प्‍यार को लेकर भी उनकी सोच बदलने लगती है। जब आप उनसे कुछ ऐसा कहते हैं तो उन्‍हें लगता है कि वो कुछ गलत कर रही हैं और इतना ज़्यादा इमोशनल होना उनके लिए सही नहीं है। सेंसेटिव स्‍वभाव वाली लड़कियां बड़ी आसानी से किसी के भी साथ घुलमिल जाती हैं। इनसे ऐसा कहना इनका अपमान हो सकता है।

थोड़ा फास्‍ट फॉरवर्ड बनो

सेंसेटिव लड़कियां किसी भी चीज़ को लेकर जल्‍दबाज़ी नहीं करती हैं। ये हर काम के लिए पर्याप्त वक़्त लेती हैं। दूसरों के मुकाबले ये हर काम में समय लेती हैं और इस वजह से इनका काम थोड़ी धीमी गति से होता है। जितना हो सकता है ये हर तरीके से सोचने की कोशिश करती हैं। हर बात को ये गहराई से सोचती हैं इसलिए आप इनसे ये कभी ना कहें कि इन्‍हें थोड़ा फास्‍ट होना चाहिए। इन्‍हें वैसे ही स्‍वीकार करें जैसे की ये हैं, तभी ये आपको और खुद को खुश रख सकती हैं।

ज़्यादा सोचने की जरूरत नहीं है

ऐसा नहीं है कि सेंसेटिव लड़कियां बहुत ज़्यादा सोचती हैं बल्कि आप ये भी कह सकते हैं कि वो हर संभावित चीज़ को मापती हैं। ऐसी लड़कियां गहन विचार वाली होती हैं। इन्‍हें परिस्थिति के हर पहलू के बारे में सोचना अच्‍छा लगता है। आपको इनकी इस आदत को समझना चाहिए और सहयोग करना चाहिए।

तुम्‍हारे साथ रहना मुश्किल है

अपनी सेंसेटिव गर्लफ्रेंड से कभी ये बात ना कहें। इससे उनका दिल टूट सकता है। उन्‍हें ये एहसास ना करवाएं कि वो आपके ऊपर बोझ की तरह हैं। जब आप उनसे ऐसा कुछ कहते हैं तो आप उनके अस्‍तित्‍व पर सवाल उठा रहे हैं। आप उन्‍हें ये एहसास करवा रहे हैं कि वो किसी के साथ रहने के लायक नहीं हैं।

आकर्षण का केंद्र बनना पसंद है

सेंसेटिव गर्लफ्रेंड को आकर्षण का केंद्र बनना पसंद नहीं होता है। ये हर तरह से हर बात को तवज्‍जो देने की कोशिश करती हैं। ऐसा लगता है कि इन्‍हें अटेंशन पसंद है क्‍योंकि इन्‍हें लगता है कि उन्हें अपने करीबी और प्रियजनों की मदद की ज़रूरत है। सेंसेटिव लड़कियों को अटेंशन नहीं बल्कि मदद की ज़रूरत होती है।

सेंसेटिव लड़कियां अपने रिलेशनशिप को बहुत अच्‍छे से निभाती हैं। इसके लिए आपको बस ये जानना होगा कि आपको उनका दिल दुखाए बिना कैसे बात करनी है। एक बार आपने ये गुर सीख लिया तो फिर आप बड़ी आसानी से उन्‍हें हैंडल कर पाएंगे।

English summary

Things You Should Never Say To Your Sensitive Girlfriend

Things you should never say to your sensitive girlfriend. Would you like to know what are the things you better not utter in front of your sensitive girlfriend? Then keep reading.
Story first published: Wednesday, July 4, 2018, 15:48 [IST]
Desktop Bottom Promotion