For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वफा मिलेगी या धोखा, ये चीज़ें काफी है आपके बॉयफ्रेंड के बारे में जानने के लिए

|

हर लड़की को इस बात का डर कहीं ना कहीं रहता है कि उसका पार्टनर उसे छोड़ कर ना चला जाए। प्यार करने वाली हर औरत के मन में ये सवाल उठता है कि "क्या वो मेरे और इस रिश्ते के लिए वफादार बना रहेगा?"

हर रिश्ते का स्वभाव और प्रकृति अलग होती है। मगर वो फिर भी औरतों की मानसिकता को बदल नहीं सकता है। हर महिला के दिमाग में कहीं ना कहीं ये बातें चलती रहती हैं। वो रिश्ते में सुरक्षित महसूस करना चाहती है लेकिन फिर भी ये सवाल उसे परेशान करने के लिए उसके ज़ेहन में आ ही जाते हैं।

your relationship will last

पुरुष रिश्ते में क्यों धोखा देते हैं? पुरुष अपने रिश्ते को लेकर वफादार क्यों नहीं रहते हैं? पुरुष इतनी आसानी से कैसे किसी को धोखा दे सकते हैं? ऐसे ही कुछ सवाल हैं जिनके निश्चित जवाब अभी तक नहीं मिल पाए हैं।

इन सवालों के सतुंष्ट कर देने वाले जवाब फ़िलहाल इसलिए नहीं मिल सके हैं क्योंकि इन रिश्तों की प्रकृति जटिल होती है और इन्हें समझ पाना आसान नहीं है। हर रिश्ते की अपनी खूबसूरती और खासियत होती है ऐसे में धोखा देने के लिए सामान्य रूप से किसी एक निष्कर्ष पर पहुंच पाना कठिन है।

Most Read: इन राशि वालों की रब बनाते हैं जोड़ियां, होते हैं सबसे हैप्पी कपलMost Read: इन राशि वालों की रब बनाते हैं जोड़ियां, होते हैं सबसे हैप्पी कपल

विश्वासघात की वजह से कई रिश्तों की बुनियाद हिल जाती है और कई शादियां भी टूट जाती हैं। इसी वजह से अपने पार्टनर से धोखा मिलने के विचार से ही कई महिलाएं मानसिक रूप से परेशान रहती हैं। कई दफा तो महिलाएं इस हद तक पहुंच जाती हैं कि वो अपने पार्टनर की ज़िंदगी में तांक झांक करने लगती हैं।

जो भी महिलाएं अपने पार्टनर के पीछे जासूस की तरह लगी हुई हैं, ये आर्टिकल उन्हें थोड़ी राहत दे सकता है। ये लेख व्यवहारिक गतिविधियों और उसके अवलोकन पर आधारित है। आपको सिर्फ इन संकेतों की तरफ ध्यान देना है जो आपको बताएंगे कि आपका पार्टनर आपके प्रति वफादार है।

1. वो ईमानदार प्रकृति का है

1. वो ईमानदार प्रकृति का है

वो आपके लिए अपनी ईमानदारी को प्राथमिकता पर रखता है। वो छोटी से छोटी चीज़ से लेकर खास लोगों के लिए भी अपनी नेक नीयत बनाए रखता है। वो अपने पूरे दिनभर का हाल सच्चाई के साथ सुनाता है। उसे आपके साथ खुलकर बात करने में कोई दिक्कत नहीं होती है। वो आपसे कोई भी बात शेयर करने में पीछे नहीं हटता है।

Most Read:आप खुद हाथ की लकीरें देख कर जान सकते हैं ये बातेंMost Read:आप खुद हाथ की लकीरें देख कर जान सकते हैं ये बातें

2. वो आपको लूप में रखता है

2. वो आपको लूप में रखता है

वो जो भी काम करता है तो उसके बारे में आपको लूप में रखता है और उसकी जानकारी देता रहता है। वो कुछ खास कर रहा है तो उसके बारे में आपको बताता है। इस मामले में आपको खुद से मेसेज या फोन करके पूछने की भी ज़रूरत नहीं है। वो अगर अपने काम में भी व्यस्त है तो आपको इसके बारे में बताने के लिए वो खुद ही समय निकाल लेता है।

अगर वो किसी चीज़ को लेकर परेशान है तो वो खुले मन से आपके साथ उसे भी डिस्कस करता है। वो आपके साथ किसी बाहरी व्यक्ति की तरह व्यवहार नहीं करता है।

3. वो काम में रहता है उलझा हुआ

3. वो काम में रहता है उलझा हुआ

वो काम में उलझा रहता है या फिर वो आपके साथ रहते हुए भी ऐसी गतिविधियों में घिरा रहता है जिसमें उसे वक़्त नहीं मिल पाता है। वो ऐसे काम करने से कतराता है जो आपसे दूर जाकर करने पड़ें। अगर वो हर बार काम में ही फंसा रह जाता है और समय मिलने पर आपके साथ रहता है तो उसे अफेयर के लिए समय ही नहीं मिल पाएगा।

4. अपने बीते कल को कर चुका है साफ़

4. अपने बीते कल को कर चुका है साफ़

ना ही वो पुरानी यादों को लेकर बैठता है और ना ही वो पुरानी किसी महिला के संपर्क में है। ज़्यादातर मौकों पर ये देखा गया है कि पुरुष अपनी वर्तमान पार्टनर को अपनी पुराने रिश्ते के लिए धोखा देते हैं। अगर आपका पार्टनर वापस पीछे जाने के अपने सारे रास्ते बंद कर चुका है तो आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। वो ऐसा कुछ भी नहीं करने वाला है। इसका साफ़ मतलब है कि वो अपने कल को भुला कर आगे बढ़ने के बारे में फैसला ले चुका है।

Most Read:हर रंग का आपके जीवन पर पड़ता है असर, वास्तु के अनुसार ही चुनें दीवारों का रंगMost Read:हर रंग का आपके जीवन पर पड़ता है असर, वास्तु के अनुसार ही चुनें दीवारों का रंग

5. हमेशा प्यार के साथ वो आता है आपके करीब

5. हमेशा प्यार के साथ वो आता है आपके करीब

वो आपके पास हमेशा अपना प्यार लेकर आता है। वो आपसे जितना प्यार करता है उसे दिखाने में भी संकोच नहीं करता है।

अगर आपको अपने पार्टनर में ये सारे संकेत नज़र आते हैं तो आप निश्चिंत रहें। वो आपके और आप दोनों के रिश्ते के प्रति पूरी तरह से समर्पित है। लेकिन अगर इनमें से कोई संकेत आपको नहीं मिल रहे हैं तो आपका पार्टनर इस रिश्ते को लेकर वफादार नहीं है। प्रेम का मतलब ही है देना। अगर उसे आपसे प्रेम नहीं है तो यहां बताई कोई भी चीज़ वो नहीं करेगा।

English summary

How To Know Your Partner Will Be True To You In Relationship?

It is natural for every woman in love to be concerned with this question, “will he be true to me and to this relationship?”.
Desktop Bottom Promotion