For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

What Is Ghosting: नॉर्मल ब्रेकअप की तुलना में घोस्टिंग ज्यादा खतरनाक,मेंटल ट्रॉमा तक पहुंच जाता है शख्स

|

आप ने ऐसा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में देखा होगा कि अचानक से लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से बात करना बंद कर देता है, अपना मोबाइल फोन भी बंद करके फेंक देता है और कहीं चला जाता है। उधर लड़की उसको कॉल करती है, उसके बारें में पता करने की कोशिश करती है, लेकिन ब्वॉयफ्रेंड भूत की तरह अचानक से गायब हो जाता है। लड़की बस यहीं सोंचती रह जाती है कि कल रात तक तो उससे बात हुई थी, उनके बीच कोई ऐसी लड़ाई भी नहीं हुई जिससे वो ब्रेकअप करे। सेम इसी तरह से लड़के के साथ भी हो सकता है। फिर इस सिचुएशन में लड़का या लड़की ड्रिप्रेशन में जाने लगते हैं, क्योंकि उनको पता ही नहीं चल पा रहा होता हो कि उनके साथ हुआ क्या है। इस कंडीशन को साइकोलॉजी में घोस्टिंग करते हैं। ये कंडीशन ब्रेकअप से भी ज्यादा खतरनाक मानी जाती है। घोस्टिंग सिर्फ लव रिलेशन में ही नहीं बल्कि हर तरह के रिलेशनशिप में होती है। आइये जानते हैं घोस्टिंग के बारें में और ये नॉर्मल ब्रेकअप से ज्यादा खतरनाक क्यों हैं-

What Is Ghosting

What Is Ghosting : घोस्टिंग क्या है ?

What Is Ghosting : घोस्टिंग क्या है ?

घोस्टिंग का मतलब यहां भूत-प्रेत से नहीं बल्कि, ऐसे शख्स से है जो अपने रिश्ते से अचानक से बाहर निकल जाता है और दूसरे के सामने बड़ा सवाल छोड़ देता है। दूसरा शख्स यही सोंचता रह जाता है कि उसकी गलती क्या था, उसने ऐसा क्या किया जो सामने वाला उसे कुछ बताए बिना ही गायब हो गया। घोस्टिंग बिना किसी क्लियर वॉर्निंग के अपने साथी के साथ सभी कनेक्शन और कम्युनिकेशन को अचानक बंद देता है। जिससे कि दूसरे के साथ उसका रिश्ता कट जाए।

What Is Ghosting : नॉन-रोमांटिक घोस्टिंग

What Is Ghosting : नॉन-रोमांटिक घोस्टिंग

घोस्टिंग सिर्फ रोमांटिक रिलेशनशिप तक ही सीमित नहीं है। बल्कि ये परिवार दोस्तों के साथ भी होता है। आपने ऐसा कई फिल्मों मे भी देखा होगा कि एक पिता अपने बच्चे को ये कहकर जाता है कि वो उसके लिए कुछ खाने का सामान लेकर आ रहा है, लेकिन वो लौट कर नहीं आता है। कई बार बच्चे किसी ना किसी वजह से अपने घर से भाग जातें हैं, परिवार को उनके बारें में कुछ भी पता नहीं चल पाता।

What Is Ghosting : कंपनी में काम करने वाले भी करते हैं घोस्टिंग

What Is Ghosting : कंपनी में काम करने वाले भी करते हैं घोस्टिंग

ऐसा कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी भी करते हैं, जहां वो ऑफिस वापस नहीं आते हैं। ना ही ईमेल-टेक्स्ट का जवाब देते हैं। अपने दोस्तों तक को नहीं बताते कि वो नौकरी छोड़कर क्यों गये।

What Is Ghosting : लोग आखिरकार क्यों घोस्टिंग करते हैं ?

What Is Ghosting : लोग आखिरकार क्यों घोस्टिंग करते हैं ?

लोगों के घोस्टिंग के पीछे भी कई कारण हो सकते हैं, जिसकी वजह से वो अपने रिश्तो से अचानक से गायब हो जाते हैं। ऐसे लोग या किसी तरह के टकराव से बचना चाहते हैं या फिर सामने वाले को जानबूझकर तकलीफ देना चाहते हैं। कई बार ऐसा भी होती है कि कोई किसी को अपने प्यार की गिरफ्त में कर लेता है, लेकिन उसका मतलब यहां प्यार से नहीं बल्कि किसी तरह का बदला लेने से है, जब उसका मकसद पूरा हो जाता है तो वो घोस्टिंग करता है। या फिर किसी ने किसी का कोई बड़ा उधार ले रखा हो, जो वो चुकता नहीं कर पा रहा हो, तो ऐसी स्थिति में भी शख्स घोस्टिंग करता है।

What Is Ghosting : यहां पर कुछ कारण घोस्टिंग के बताए जा रहे हैं-

What Is Ghosting : यहां पर कुछ कारण घोस्टिंग के बताए जा रहे हैं-

1.पार्टनर के साथ निगेटिव बातचीत

2.उधार ना दे पाना या ब्याज ना चुका पाना

3.रिश्ते में बदलाव

4.किसी से बदला लेना

5.टूटे रिश्ते का दुख होना स्वाभाविक है

घोस्टिंग करने वाला शख्स का दिल कोमल नहीं होता है। घोस्टिंग होना बेहद खतरनाक है। खासकर जब रिलेशनशिप काफी दिल के करीब हो।

Reference-https://www.ncbi.nlm.nih.gov/

English summary

Why ghosting more dangerous than a regular break-up in Hindi

Ghosting is a breakup condition, which is more dangerous than the breakup itself. Let us know about ghosting and why it is more dangerous than normal breakup.
Desktop Bottom Promotion