For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शादी पर पोर्नोग्राफी के 10 बुरे प्रभाव

By Super
|

आखिर शादी पर पोर्नोग्राफी के क्‍या 10 बुरे प्रभाव हो सकते हैं। क्‍या आपको नहीं लगता है कि पोर्न, सम्‍बंधों पर बुरा असर डालती हैं। ऐसा कम लोग ही सोचते हैं क्‍योंकि उन्‍हे लगता है कि यह मज़े की बात है। लेकिन वास्‍तविकता थोड़ी उलट है। अगर आप अपने पार्टनर को पोर्नोग्राफी के बारे में ज्‍यादा समझाते हैं या उसके साथ ज्‍यादा शेयर करते हैं तो उसे थोड़ा अटपटा लग सकता है। शादी पर भी इसके कई दुष्‍प्रभाव हो सकते हैं।

वाइफ कैसे और ज्‍यादा रोमेंटिक हो सकती है ?

 1. पति/पत्‍नी की अलोचना:

1. पति/पत्‍नी की अलोचना:

पोर्नोग्राफी ज्‍यादा देखने पर आप हमेशा अपने पार्टनर की आलोचना करते हैं जो रिश्‍ते में दरार पैदा कर सकता है।

2. पार्टनर से इच्‍छापूर्ति न होना:

2. पार्टनर से इच्‍छापूर्ति न होना:

अगर आप पोर्नोग्राफी देखने के ज्‍यादा शौकीन हैं तो आपको अपने पार्टनर से लवमेकिंग करने के बाद संतुष्टि नहीं ही मिलेगी।

3. लवमेकिंग ठीक से न करना:

3. लवमेकिंग ठीक से न करना:

पोर्नोग्राफी देखने के शौकीन लोग, लवमेकिंग करने में ढीले हो जाते हैं क्‍योंकि वह मास्‍टबेट करने लगते हैं जिससे उनकी क्षमता पर असर पड़ता है।

4. पहले ही ढीला पड़ जाना:

4. पहले ही ढीला पड़ जाना:

जो लोग पोर्न देखते हैं वे ज्‍यादा समय तक लवमेकिंग नहीं कर पाते हैं और जल्‍दी ही ढीले पड़ जाते हैं।

5. एनर्जी न होना:

5. एनर्जी न होना:

पोर्न के शौकीन लोग अपनी सारी एनर्जी पोर्न देखने में ही गवां देते हैं। उनके लिए वास्‍तव में सेक्‍स करना एक काम रह जाता है।

6. ज्‍यादा और ज्‍यादा की चाह:

6. ज्‍यादा और ज्‍यादा की चाह:

पोर्न के शौकीन लोगों की इच्‍छा पूरी नहीं होती है उनहे हमेशा ज्‍यादा की तलाश रहती है।

7. लवमेकिंग एक खेल:

7. लवमेकिंग एक खेल:

पोर्नोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए लवमेकिंग एक खेल की तरह होता है। उससे उनकी भावनाएं शून्‍य हो जाती है।

8. आकर्षण की परिभाषा बदलना:

8. आकर्षण की परिभाषा बदलना:

पोर्नोग्राफी देखने से आकर्षण की परिभाषा बदल जाती है, उन्‍हे महिलाएं सम्‍मानजनक नहीं बल्कि सेक्‍सी ज्‍यादा नज़र आती हैं।

9. सोच में विकार:

9. सोच में विकार:

ज्‍यादा पोर्नोग्राफी के लती होने पर मानसिक सोच में विकार आ जाता है।

10. रिश्‍ता बर्बाद करना:

10. रिश्‍ता बर्बाद करना:

जो लोग पोर्नोग्राफी के लती होते हैं उन्‍हे सवेंदनहीनता के कारण अपने रिश्‍ते को संभालने का हुनर नहीं आता है जिससे उनके रिश्‍ते खत्‍म होने लगते हैं।

English summary

10 Bad Effects Of Pornography On Marriage

What are the effects of pornography on marriage? Well, porn could wreck relationships. Though most of us think that it is totally harmless, there are certain effects of pornography on marriage.
Desktop Bottom Promotion