For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मूत्राशय पर नियंत्रण करने के टिप्‍स

By Super
|

क्‍या आप अनियंत्रित मूत्राशय समस्‍या से ग्रसित हैं? पूरी दुनिया में हर तीसरी महिला को यह समस्‍या है। इस समस्‍या को महिला की पेशाब उसकी जानकारी के बिना ही निकलना शुरू हो जाती है।

कई मामलों में, मरीज को काफी दर्द भी होने लगता है और हल्‍की सी ब्‍लीडिंग भी होती है। इस वजह से मूत्राशय में संक्रमण हो जाता है और पस भी आने लगता है।

READ: अति सक्रिय ब्लैडर(मूत्राशय) के लक्षण

अगर समय पर इस संक्रमण का इलाज समय पर नहीं किया जाता है तो पूरे शरीर में यह संक्रमण फैलने का डर बना रहता है और कई बार मृत्‍यु भी हो जाती है। इसलिए, आपको सलाह दी जाती है कि आप समय रहते इलाज करवाएं।

डॉक्‍टर से खुलकर अपनी समस्‍या बताएं, ताकि वह मूत्राशय पर नियंत्रण के लिए सही उपचार कर सकें। इसके साथ ही आपको अपना लाइफस्‍टाइल भी बदलने की जरूरत है। अगर आप अपने लाइफस्‍टाइल को सही कर लेती हैं तो आपको सर्जरी व लीक होने की समस्‍या से जूझना नहीं पड़ेगा।

READ: अपनी पेशाब कैसे रोकें (ब्‍लेडर बेसिक)

आइए जानते हैं कि आपको इस समस्‍या से निपटने के लिए किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए:

1. पानी की पर्याप्‍तता:

1. पानी की पर्याप्‍तता:

दिन में कम से कम 8 गिलास पानी अवश्‍य पिएं। इससे आपके शरीर में डिहाईड्रेशन नहीं होगा और ब्‍लेडर कंट्रोल रहेगा।

2. कीगेल एक्‍सरसाइज:

2. कीगेल एक्‍सरसाइज:

ब्‍लेडर को नियंत्रित करने के लिए आपको ऐसी एक्‍सरसाइज करनी चाहिए ताकि आपकी पेल्विक मासंपेशियां और बोन्‍स को ताकत मिलें। ये एक्‍सरसाइज 20 सेकेंड तक दिन में तीन बार करनी चाहिए।

3. मेडीटेशन करें:

3. मेडीटेशन करें:

चित्‍त का एकाग्र रखें। इसके लिए मेडीटेशन करें और बॉडी के मूवमेंट को माइंड से कंट्रोल करने की कोशिश करें।

4. खुराक:

4. खुराक:

ऐसा भोजन न करें, जिससे आपको एसिड बनें। सुपाच्‍य भोजन करें। जिसमें ज्‍यादा प्रोटीन हों, वहीं भोजन करें।

 5. वजन घटाएं:

5. वजन घटाएं:

अगर आपका वजन आपकी उम्र और लम्‍बाई के हिसाब से अधिक है तो उसे कम करने की आवश्‍यकता है। उच्‍च फाइबर वाला भोजन करें और व्‍यायाम से अतिरिक्‍त चर्बी हटाने का प्रयास करें।

6. टैम्‍पून लगाएं:

6. टैम्‍पून लगाएं:

अगर आपको ऐसी समस्‍या होती है तो टैम्‍पून का इस्‍तेमाल करें। इससे वेजिना में यूथेरिया ऊपर उठ जाता है और पेशाब बाहर नहीं निकलती है।

 7. व्‍यायाम:

7. व्‍यायाम:

व्‍यायाम करने से वजन नियंत्रित रहता है और आपके सभी अंग अच्‍छी तरह से काम करते हैं। जिसके कारण, ब्‍लेडर भी सही काम करता है।

English summary

Tips For Better Bladder Control

Here are some tips to follow if you have an uncontrollable bladder. Follow these tips for bladder control.
Desktop Bottom Promotion