For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जब कस्‍टमर को फ्रेंच फ्राइस में मिली मरी और तली हुई छिपकली

प्रसिद्ध फूड चेन मेकडोनाल्‍ड में कोलकता में एक ग्राहक को फ्रैंच फ्राइस में मरी हुई छिपकली मिलने के बाद फिर से मार्केट में इस फूड चैन की फूड सेफ्टी और मानकों पर सवाल खड़े कर दिए है।

|

प्रसिद्ध फूड चेन मेकडोनाल्‍ड में कोलकता में एक ग्राहक को फ्रैंच फ्राइस में मरी हुई छिपकली मिलने के बाद फिर से मार्केट में इस फूड चैन की फूड सेफ्टी और मानकों पर सवाल खड़े कर दिए है।

Customer finds dead lizard

प्रेंग्‍नेट कस्‍टमर को मिला फ्रेंच फ्राइस में मरी हुई छिपकली
कोलकता निवासी प्रियंका मोइत्रा जो कि 6 महीनें प्रेग्‍नेट है। वो एक छोटी बच्‍ची के साथ मैक डी के एक आउटलेट पहुंचकर फ्रैंच फ्राइस के लिए ऑर्डर दिया। फ्रैंच फ्राइस में तली हुई छिपकली निकली।

मैनेजर ने किया इग्‍नोर
जब इस बात की शिकायत कस्‍टमर ने आउटलेट के मैनेजर से की तो उसने भी शिकायत का समाधान करने की जगह कस्‍टमर की शिकायत को इग्‍नोर कर दिया।

पुलिस में की शिकायत
फ्रेंच फ्राइस में मरी और तली हुई छिपकली मिलने के बाद कस्‍टमर को जब आउटलेट के मैनेजर से सही जवाब नहीं दिया तो कस्‍टमर उस फ्रेंच फ्राइस की तस्‍वीर फोन से खींचकर पुलिस के पास जाकर इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई।

आउटलेट के खिलाफ लिया एक्‍शन

प्रियंका के हसबैंड ने इस घटना को गम्‍भीरता से लेते हुए मैकडॉनल्‍ड के खिलाफ एक्‍शन लेते हुए इस मामले में सफाई मांगी है। वैसे यह पहली बार नहीं हुआ है जब अपने खाद्य पद्धार्थों की गुणवत्‍ता को लेकर फिर से सवालों के कटघरे में खड़ा हुआ है।

English summary

Customer finds dead lizard in McDonald’s french fries

Read more about Deep fried lizard found in McDonald's french fries, woman lodges complaint on Business Standard.
Desktop Bottom Promotion