For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

संगीत फंक्शन के लिये हाथों को सजाइये इन 7 मेहंदी डिज़ाइन से

|

किसी भी लड़की के लिये शादी करना एक नई जिंदगी में कदम रखने के समान होता है। ऐसे में वह अपनी शादी को एक यादगार लम्‍हा बना कर हमेशा - हमेशा के लिये रख लेना चाहती है।

करवा चौथ पर इन मेहंदी डिजाइनों से जीते अपने पिया का दिलकरवा चौथ पर इन मेहंदी डिजाइनों से जीते अपने पिया का दिल

शादी की ढेर सारी तैयारियों के बीच जब मेहंदी रचाने की बात आती है तो, वह उसमें कोई कमी नहीं रखना चाहती है। हर शादी करने वाली लड़की अपने हाथों में ऐसी डिजाइन बनवाना चाहती है, जो कभी पहले किसी ने ना बनवाया हो।

1

यदि आप का भी संगीन फंक्‍शन होने वाला है और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सी मेहंदी डिजाइन बनवाई जाए तो इतना परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है।

शादी के लिये जरुर ट्राई करें ये 10 ब्राइडल मेहंदी डिजाइनशादी के लिये जरुर ट्राई करें ये 10 ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

आज हम आपको विभिन्न देशों के कुछ मेहंदी डिज़ाइन्स की तस्‍वीरे दिखाएंगे और उनकी खासियत बताएंगे। फिर आपको उनमें से जो भी डिजाइन अच्‍छी लगे, आप चुन सकती हैं।

आप अपना मेहंदी अपॉइंटमेंट यहां बुक कर सकती हैं

{photo-feature}

English summary

Top 7 Best Mehendi Designs For Sangeet Ceremony

Mehendi is applied on various auspicious occasions, which not only includes Sangeet ceremonies but also Karva Chauth, Teej, Eid, etc.
Story first published: Friday, October 27, 2017, 16:11 [IST]
Desktop Bottom Promotion