For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गुलाब से पाईये दिल लुभावन सुंदरता...

|

Rose
गुलाब जो प्रेम और सुंदरता का प्रतीक है। जहां लोग गुलाब के जरिये अपने इश्क का इजहार करते हैं वहीं गुलाब का प्रयोग सौदर्ये प्रसाधन के लिए भी किया जाता है। पुराने जमाने से ही गुलाब की पंखुडियों का इस्तेमाल त्वचा के रंग को निखारने के लिए हुआ करता है। साथ ही राजकुमारियां तो गुलाब जल से स्नान किया करती थी। लेकिन वो कल की बात थी। आज लोगों के पास समय नहीं है लेकिन फिर भी वृहद स्तर पर गुलाब का प्रयोग सुदंरता निखारने के लिए होता है।

जिसका जीता जागता उदाहरण है गुलाब जल। गुलाब जल का प्रयोग लोग आज भी सुंदरता निखारने के लिए करते हैं। फेस पैक में लोग गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं। गुलाबजल में ठंडक होती है जिसके चलते वो चेहरे को शीतलता प्रदान करता है। साथ गुलाबजल को आंखों में डालने से आंखे स्वस्थ रहती हैं। आंखों के नीचे काले घेरे भी गुलाब जल की वजह दूर हो सकते हैं।

कुछ लोग तो खाने में भी गुलाबजल का प्रयोग करते हैं, क्योंकि ये सुंगधित तो होता ही है पेट के लिए अच्छा भी होता है। इसलिए अगर आप भी कांतियुक्त खूबसूरत चेहरा चाहती हैं तो गुलाबजल का नियमित प्रयोग शुरू कर दीजिये। फर्के आप खुद ही महसूस करेगीं जब आपके अपने आपसे ये कहेगें कि ..तुम तो बहुत सुंदर हो।

English summary

Rose water is very usefull for skin | गुलाब ..से पाईये दिल लुभावन सुंदरता...

Rose water is very good for skin.
Story first published: Monday, May 9, 2011, 19:53 [IST]
Desktop Bottom Promotion