For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रात में नींद नहीं आती तो 1 चम्‍मच सोने से पहले लें इसे...

यह घरेलू नुस्‍खा केवल दो सामग्रियों से मिल कर बनता है। साथ ही इसके कोई साइड इफेक्‍ट्स भी नहीं होते। तो आइये जानते हैं इसे कैसे बनाते हैं और कैसे सेवन करते हैं।

|

क्‍या बिस्‍तर पर जाते ही आपकी नींद छू मंतर हो जाती? क्‍या आप की नींद बीच रात में खुल जाती है और दुबारा आने का नाम नहीं लेती? अगर ऐसा है, तो परेशान ना हों क्‍योंकि यह हर किसी के साथ कभी ना कभी जरुर होता है।

बढ़ियां नींद चाहिये तो सोने से जुड़ी ये गल्‍तियां ना करें बढ़ियां नींद चाहिये तो सोने से जुड़ी ये गल्‍तियां ना करें

लेकिन अगर यह समस्‍या लंबे समय तक बरकरार रहती है, तो आपको हेल्‍थ से जुड़ी काफी समस्‍या हो सकती है। आज हम अनिन्‍द्रा से जुड़ा एक घरेलू नुस्‍खा बताएंगे, जिसको नियमित आजमा कर आप चैन की नींद सो सकते हैं।

 सुकून की नींद पाने के लिये बेड़रूम में लगाएं ये 5 पौधे सुकून की नींद पाने के लिये बेड़रूम में लगाएं ये 5 पौधे

यह घरेलू नुस्‍खा केवल दो सामग्रियों से मिल कर बनता है। साथ ही इसके कोई साइड इफेक्‍ट्स भी नहीं होते। तो आइये जानते हैं इसे कैसे बनाते हैं और कैसे सेवन करते हैं।

Homemade Sleep Remedy

सामग्री-

  • 1 चम्‍मच सेंधा नमक
  • 8 चम्‍मच कच्‍ची शहद

बनाने की विधि -
इन दोंनो चीजों को मिक्‍स कर के एक जार में डाल लें और ढंक दें।

इसे कैसे करें प्रयोग?
हर रात सोने से कुछ मिनट पहले इस घरेलू मिश्रण को लें। आप जैसे ही इसे अपनी जीभ पर रखेंगे, यह वैसे ही मुंह में घुल जाएगी। यदि आप चाहें तो इसे हल्‍के गुनगुने पानी में मिला कर भी पी सकते हैं।

English summary

Homemade Sleep Remedy – Take One Teaspoon Before Bed and You Will Never Wake up Tired Again!

Here is an incredibly effective homemade sleep remedy that is remarkably effective! It is completely safe and simple, containing only two ingredients.
Story first published: Friday, February 24, 2017, 15:26 [IST]
Desktop Bottom Promotion