For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पेट की चर्बी कम करने के लिए करें 'डंडा योग', मलाइका अरोड़ा से जानें इसके फायदे

|
Malaika Arora Yoga Tips

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने फिटनेस को लेकर काफी उत्साही रहती हैं। अक्सर वो सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस को लेकर वीडियो और फोटोज शेयर करती हैं। जिसमें वो अपने योग पोज और एक्सरसाइज के वीडियो के जरिए फिटनेस का राज साझा करती हैं। हाल ही में अपने एक वीडियो में मलाइका अरोड़ा ने अलग तरह का योग करते हुए नजर आ रही हैं। जिसमें वह एक डंडी की मदद से योग कर रही हैं।

मलाइका अरोड़ा ने अपने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "शानदार मंडे वर्कआउट"। बकाइन कलर की स्पोर्ट्स ब्रा और मैचिंग जिम पैंट पहना हुआ है। मलाइका ने डंडी को पकड़ते हुए अपने हाथों को ऊपर उठाया, और शुरुआती स्थिति में वापस आने से पहले अपने शरीर को साइड में फैलाया। मलाइका ने अपने एक पैर को भी उठा लिया और योगा मैट पर वापस रख दिया। स्क्वाट पोजीशन में आने के लिए। इसके बाद मलाइका डंडी को अपने कंधों पर ले गई और उसे अपने सिर के पीछे पकड़ लिया। जिसके कैप्शन में उन्होने लिखा, "डंडा योग, जो उनके पसंदीदा योगों में से एक है।" इसी के साथ मलाइका ने लिखा "इस हफ्ते, अपने एक्सरसाइज में एक डंडी जोड़ने की कोशिश करें। यह आपके वर्कआउट को बढ़ाएगा...।"

Malaika Arora Yoga Tips

डंडा योग के फायदे-

  • पेट की चर्बी कम करने के लिए यह एक शानदार एक्सरसाइज है। खासकर आपकी कमर के आसपास जमी चर्बी को कम करने में मदद करता है।
  • हाथ पैर और रीढ़ की हड्डी की मांसपेशियों को खिंचाव देने में मदद करने के साथ मजबूती देता है।
  • यह आपके शरीर को पूरी तरह से रिलैक्स करने में मदद करता है।

English summary

Malaika Arora told the benefits of 'Danda Yoga' to reduce belly fat in hindi

Malaika Arora shared a video on her Instagram. In which, while doing Danda Yoga, he also shared its benefits.
Story first published: Wednesday, November 16, 2022, 15:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion