For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आंखों की सभी परेशानियों को दूर करे यह हर्बल आई ड्रॉप

|

यह आयुर्वेदिक ड्रॉप आंखों की दृष्टि में सुधार करती है और जिन लोगों की आंखे लाल पड़ जाती है उसे भी ठीक करती है। यह मोतियाबिंद के लक्षणों को भी दूर कर देती है। इस आई ड्रॉप को रोजाना आंखों में डालने से आंखों में होने वाली सभी प्रकार की समस्‍याएं दूर हो जाती हैं।

अगर आंखों में धूल के कण भी पड़ गए हैं, तो वह भी साफ हो जाता है। यह आंखों का कोई भी रोग नहीं होने देती। लेकिन इस आई ड्रॉप को डालते वक्‍त आपको रोजाना प्रणायाम भी करना चाहिये, जिससे आंखों को और भी ज्‍यादा फायदा हो सके।

अगर मोतियाबिंद और ग्लूकोमा का इलाज समय रहते नहीं किया गया तो यह खतरनाक बन सकता है। डॉक्‍टर की सलाह लेनी भी जरुरी है। आइये जानते हैं कि यह आयुर्वेदिक आई ड्रॉप घर पर किस तरह से बनाई जा सकती है।

Recipe for herbal eye drops

सामग्री-

  • 1 चम्‍मच अदरक का रस
  • 1 चम्‍मच सफेद प्‍याज का रस
  • 1 चम्‍मच नींबू का रस
  • 3 चम्‍मच शहद

इन सभी चीजों को एक साफ कपड़े से छान लें और एक शीशी में बंद कर के फ्रिज में रखें।

खुराक
इस मिश्रण की एक बूंद दिन में दो बार, सुबह और शाम को आंखों में डालें।

English summary

Recipe for herbal eye drops

This is said to improve the vision of the eyes and also reduce cataract and glaucoma symptoms.This can also be used by people who have redness in the eyes, eye strain.
Desktop Bottom Promotion