For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कान के इन्फेक्शन से तुरंत राहत पाने के लिए काफी डालें लहसुन के रस की सिर्फ दो बूंद

कान के इन्फेक्शन से राहत पाने के लिए आप कच्चे लहसुन का रस कान में डाल सकते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं लहुसन के रस और ओलिव ऑयल को मिक्स करके इसे कैसे तैयार किया जाता है।

By Staff
|

कान में इन्फेक्शन होने से आपको असहनीय दर्द हो सकता है। बेशक कान के इन्फेक्शन से राहत पाने के लिए बाजार में कई दवाएं उपलब्ध है लेकिन आप एक नैचुरल तरीके से भी इससे राहत पा सकते हैं।

हम बात कर रहे हैं लहसुन के रस की। लहसुन का रस कान के इन्फेक्शन के इलाज के लिए बहुत फायदेमंद है, क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं।

raw garlic juice benefits

कान में इन्फेक्शन बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के कारण हो सकता है। जिसके इलाज के लिए बाजार में कई तरह की एंटीबायोटिक्स मौजूद हैं।

कान के इन्फेक्शन से राहत पाने के लिए आप कच्चे लहसुन का रस कान में डाल सकते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं लहुसन के रस और ओलिव ऑयल को मिक्स करके इसे कैसे तैयार किया जाता है।

सामग्री:

सामग्री:

  • लहसुन का रस
  • जैतून का तेल
  • उपयोग करने का तरीका

    1)

    1)

    दो बूंद लहसुन के रस में एक बूंद जैतून का तेल मिक्स करें।

    2)

    2)

    इस मिश्रण में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जिस वजह से इसे बैक्टीरिया को मारने के लिए पर्याप्त शक्तिशाली माना जाता है।

    3)

    3)

    आपको एक कपास की गेंद लेनी होगी और इसे इस मिश्रण में भिगोएँ।

    4)

    4)

    कपास की गेंद को कुछ देर तक अपने कानों में रखें।

    5)

    5)

    कान के संक्रमण के उपचार के अलावा, कच्चे लहसुन का रस चक्कर, पेट में दर्द, असामान्य रक्तस्राव या चोट, मितली या उल्टी, योनि स्राव और खुजली के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

English summary

What Happens If You Put Two Drops Of Garlic Juice In Your Ears?

Raw garlic juice can be made use of along with olive oil to treat pain in the ears. Read to know the raw garlic juice benefits.
Story first published: Tuesday, June 27, 2017, 8:56 [IST]
Desktop Bottom Promotion