For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अंटेशन जेंटलमेंन! ज्‍यादा मास्‍टरबेट करने से हो सकता है पायरोनी

|
Masturbation Harmful Effects In Men| हस्तमैथुन के साइड इफेक्ट्स | Boldsky

मास्‍टरबेट ज्‍यादात्‍तर वयस्‍क लोगों के सेक्‍सअुल लाइफ का हिस्‍सा है। कई लोग यौन संतुष्टि के लिए मास्‍टरबेट करना पसंद करते है। हस्तमैथुन एक सामान्य क्रिया है। मास्टरबेट या हस्‍तमैथुन एक स्वस्थ सेक्स जीवन का हिस्सा है। विशेषज्ञों की हस्‍तमैथुन करना पुरुषों और महिलाओं के लिए फ़ायदेमंद भी है।

मास्टरबेट जीवन का एक शारीरिक और मानसिक हिस्सा है। हालांकि ये एक सामान्‍य प्रक्रिया है फिर भी तमाम स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसे एक सामान्य मानवीय व्यवहार माना है, लेकिन हर चीज की एक सीमा होती है। इस सीमा से आगे बढ़ने पर उसके दुष्प्रभाव सामने आने लगते हैं। ज्यादा हस्तमैथुन करने से लिंग में अधिक घर्षण होता है, इस वजह से इसमें सूजन हो सकती है। इसके अलावा यह आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करना शुरू कर देता है। आइए जानते है कि हस्‍तमैथुन के साइडइफेक्‍ट्स के बारे में।

is daily masturbation is harmful?

लिंग में सूजन का हो जाना
कई बार व्यक्ति जल्दीबाजी के चक्कर में बहुत तेजी से हस्तमैथुन करने लगता है, जिस कारण वीर्य से पहले निकलने वाला तरल पानी उसके लिंग की मांसपेशियों में चला जाता है। इसका परिणाम यह होता है कि व्यक्ति के लिंग में सूजन आने लगती है।

टूट सकती है मांसपेशियां
कई लोग हस्तमैथुन करते समय अपने लिंग को बहुत ही मजबूती से जकड़ लेते है और उतेजना में आकर उसे कसकर पकड़ लेते है या जोर से दबा देते है। ऐसा करने से आपके लिंग की मांसपेशियां टूट सकती हैं और पायरोनी नाम की बीमारी भी हो सकती है। इस बीमारी से व्यक्ति का लिंग टेढ़ा हो जाता है।

शुक्राणुओ की संख्‍या में कमी होना
रोजाना हस्तमैथुन करने से उसके वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या बहुत कम हो जाती है। वीर्य में शुक्राणुओं की कमी के कारण वह पिता बनने में काफी समस्‍या का सामना करना पड़ता है। अलर्ट! लेडीज संभलकर करे हस्‍तमैथुन हो सकती है ये परेशानियां

लिंग में उत्तेजना का बंद हो जाना

अधिक मात्रा में हस्तमैथुन करने से अक्सर लिंग के ऊतक में चोट पहुंच जाती है और ये ऊतक नष्ट होने लगते है। इससे लिंग में उत्तेजना बंद हो जाती है. कई बार इससे व्यक्ति को उत्तेजना आना हमेशा के लिए बंद हो जाती है.

मेटाबॉलिज्‍म पर असर
हस्‍तमैथुन करने से एक बड़ी समस्या यह होती है कि व्यक्ति के चयापचय दर यानी मेटाबॉलिज्‍म पर इसका बुरा असर पड़ता है। हस्तमैथुन हमारे पाचन तंत्र को प्रभावित कर देता है, जिस कारण हमारा पाचन तंत्र बहुत ही मंद गति से अपना कार्य करता है और खाना सही ढंग से पचने में काफी समय लगता है। इसके अलावा हस्‍तमैथुन करते वक्त जो पहला गीला द्रव निकलता है उसमे प्रोटीन होता है। जो सेल संरचनाओं के लिए आवश्यक होता हैं। इसके लगातार स्खलन आपको कमजोर बना देता है।

पार्टनर को खुश नहीं कर पाना
यदि आप ज्‍यादा हस्तमैथुन करते हैं तो सेक्‍स करते वक्‍त आप अपनी पार्टनर को कभी संतुष्‍ट नहीं कर पाएंगे। क्‍योकि आप अपनी बॉडी को पूरी तरह से हस्तमैथुन कर के थका देते हैं जिससे आपके लिंग में उत्‍तेजना बंद हो जाती है। और धीरे धीरे आपका शरीर हस्‍तमैथुन का आदी हो जाता है इसलिए आप आसानी से अपने पार्टनर को संतुष्‍ट कर पाएंगे और न ही खुद हो पाएंगे। पुरुषों में कामेच्छा बढ़ाने के आसान उपाय

बालों का झड़ना
बालों का झड़ना अत्यधिक हस्तमैथुन बालों के झड़ने का कारण बन सकता है। अब, बालों के झड़ने के लिए यही एकमात्र कारण नहीं है, लेकिन अगर आपने अचानक बालों के झड़ने पर ध्यान दिया है, तो आप खुद ही समझ सकते है हस्तमैथुन कछ ज्‍यादा ही हावी हो गया है।

English summary

is daily masturbation is harmful?

Masturbation is a normal part of sexual life for most people. But you may be worrying about possible health risks.
Desktop Bottom Promotion