For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रेगुलर सेक्‍स करने के बाद भी नहीं हो रहीं प्रेगनेंट, तो ना करें ये गल्‍तियां

|

मां बनना हर शादी-शुदा महिला के लिये एक बड़ी बात होती है। लेकिन प्रेगनेंट होना जितना सुनने में सिंपल लगता है उतना असलियत में होता नहीं है। एक ओर जहां ऐसी महिलाएं हैं जो एक के बाद एक बच्‍चा पैदा करती हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं जिन्‍हें कंसीव करने में दिक्‍कत आती है। यदि आप इस दूसरी केटेगरी में हैं, तो इसका साफ मतलब है कि आप ठीक प्रकार से सेक्‍स नहीं का पा रही हैं।

Having regular sex and still not getting pregnant? Avoid these mistakes

प्रेगनेंट ना हो पाने के कई ढेर सारे कारण हो सकते हैं। यह परेशानी शायद आपके स्‍वास्‍थ्‍य या फिर ठीक से यौन संबन्‍ध ना स्‍थापित करने की वजह से हो रही हो। आज हम इसी बात पर चर्चा करेंगे और बताएंगे कि बार बार सेक्‍स करने के बाद भी आप भला मां क्‍यों नहीं बन पा रही हैं।

आप फर्टाइल पीरियड में सेक्‍स नहीं करती होंगी

आप फर्टाइल पीरियड में सेक्‍स नहीं करती होंगी

पुरुष इस मामले में सौभाग्यशाली हैं लेकिन महिलाओं के लिये यह चीज़ काफी परेशानी भरी हुई होती है। अगर वह अपने फर्टाइल पीरियड में सेक्‍स करती हैं जो उन्‍हें प्रेगनेंट होने का चांस काफी ज्‍यादा रहता है।

सामान्यतः स्पर्म जब शरीर में इंटरकोर्स के दौरान घुसता है तब दो-तीन दिन तक वैजाइनल एरिया में ही रहता है। जबकि फिमेल एग जब फैलोपियन ट्यूब से रिलीज़ होता है तब उसका जीवनकाल 12-24 घंटा का होता है। इसलिए कंसिव होने के लिए ओवुलेशन के समय बार-बार सेक्स करना बेहतर होता है।

नॉन - फर्टाइल पीरियड में सेक्‍स नहीं करती होंगी

नॉन - फर्टाइल पीरियड में सेक्‍स नहीं करती होंगी

नॉन - फर्टाइल पीरियड के दौरान रेगुलर इंटरकोर्स से आपका प्रेगनेंट होने का चांस बढ़ता है क्‍योंकि सेक्‍जुअल एक्‍टिविटी बॉडी के अंदर physiological चेंज करता है, जो कि महिलाओं के लिये प्रेंगनेंसी का चांस बढा देता है। इसलिये आपको नॉन फर्टाइल डेज़ में भी सेक्‍स करते रहना चाहिये क्‍योंकि आपको नहीं पता कि आपको क्‍या चीज़ लक्‍की बना दे।

आपका हाइमन अभी तक जुड़ा हुआ है

आपका हाइमन अभी तक जुड़ा हुआ है

शायद ऐसा भी हो सकता है कि आपने जब पहली बार सेक्‍स किया हो तो आपका हाइमन ब्रेक ना हुआ हो। कई कपल्‍स दिन-दिन तक या फिर महीनों तक सेक्‍स करते रहते हैं, लेकिन फिर भी उन्‍हें पता नहीं चल पाता कि महिला का हाइमन ब्रेक हुआ है या सेक्स करने के बाद भी हाइमन ब्रेक नहीं होता है तो फिर कंसीव होने की संभाव‍ना भी शुन्य ही रह जाती है।

कहीं सेक्‍स के पहले मास्‍टरबेट तो नहीं करता है आपका पार्टनर

कहीं सेक्‍स के पहले मास्‍टरबेट तो नहीं करता है आपका पार्टनर

अगर आपका पार्टनर सेक्स करने के एक घंटे पहले मास्टरबेट करता है तो सेक्स के दौरान इजाक्युलेट करने में देर होगा। साथ ही इससे सेक्‍स के बाद उसे इरेक्‍शन भी नहीं हो पाएगा। रिजल्‍ट यह होगा कि आप प्रेगनेंट नहीं हो पाएंगी।

क्‍या आप लुब्रिकेंट का इस्‍तेमाल करती हैं

क्‍या आप लुब्रिकेंट का इस्‍तेमाल करती हैं

अगर आप लुब्रिेकेंट का इस्‍तेमाल करती हैं तो अगली बार ज़रा दो बार सोंचे इस बारे में। क्‍या आप जानती हैं कि बाजारू लुब्रिकेंट स्‍पर्म के गती पर काफी बुरा असर डालते हैं। इससे स्‍पर्म को अंडे के पास तक पहुंचने में दिक्‍कर आती है।

अपनी पीरियड साइकल का ध्‍यान रखें

अपनी पीरियड साइकल का ध्‍यान रखें

क्‍या आप जानती हैं कि पीरियड के दौरान गर्भवती होने की संभावना काफी कम होती है लेकिन हां, अगर आप उसके बाद सेक्‍स करें तो शायद आप जल्‍द ही प्रेगनेंट हो सकती हैं।

बहुत ज्‍यादा सेक्‍स करना

बहुत ज्‍यादा सेक्‍स करना

कई कपल्‍स सोंचते हैं कि अगर वो ज्‍यादा से ज्‍यादा सेक्‍स करेंगे तो उन्‍हें प्रेगनेंट होने में ज्‍यादा आसानी होगी। लेकिन किसी चीज की अति अच्‍छी नहीं मानी जाती। बार बार यौन संबन्‍ध बनाने से दोंनो ही पार्टनर्स को यह एक रोजमर्रा का काम नज़र आने लगेगा और वो बोरिंग हो जाएगा। ऐसे में एक पार्टनर को तो सेक्‍स करने का मन करेगा पर दूसरे को यह मजेदार नहीं लगेगा। फिर आपके प्रेगनेंट होने का चांस कम हो जाएगा।

बार बार उसी पोजीशन में सेक्‍स करना

बार बार उसी पोजीशन में सेक्‍स करना

आपने सोंचा होगा कि मिशनरी पोजीशन सेक्‍स के लिये बेस्‍ट पोजीशन होती है, जिससे आप जल्‍द ही प्रेगनेट हो सकती हैं। पर यह गलत है। जब कोई पुरुष सेक्‍स के दौरान स्‍पर्म छोड़ता है, तब वह स्‍पर्म सीधे सर्वाइकल म्‍यूकस से हो कर फैलोपियन ट्यूब में जाता है। यह पोजीशन बनाने के एक सेकेंड में ही हो जाता है इसलिये इस बात की चिंता ना करें कि पोजीशन से कोई फर्क पडता है या नहीं। आप सेक्‍स के दौरान कोई भी पोजीशन ट्राई कर सकते हैं।

English summary

Having regular sex and still not getting pregnant? Avoid these mistakes

There are also women who try to conceive for years with no results. If you fall into the second category you are probably not having sex the right way.
Story first published: Tuesday, December 12, 2017, 13:33 [IST]
Desktop Bottom Promotion