For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वैवाहिक जीवन के लिए कैसी रहेगी मिथुन और मीन राशि की जोड़ी

|

ज्योतिष शास्त्र की 12वीं राशि है मीन। मीन राशि का स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं। ये जल तत्व की राशि है। मीन राशि वाले बहुत व्यवहार कुशल होते हैं। इस कारण उनकी हर किसी से पट जाती है। ये लोगों के बीच अच्‍छी तरह जाने भी जाते हैं। सामने वाले के विचारों को बड़ी जल्‍दी समझ जाते हैं। ये काफी संवेदनाशील होते हैं और व्यर्थ का दिखावा नहीं करते हैं।

वही मिथुन राशि के जातक अपने राशि के हिसाब से द्विस्‍वाभाव के होते हैं। इस राशि के जातक ये लोग अपने जीवन साथी अथवा संगिनी के प्रति हमेशा शक्ति बनकर प्रस्‍तुत होते हैं। आइए जानते है इन दोनों राशि की अनुकूलता अगर ये विवाह संबंध में बंधते हैं तो इनकी आपस में कैसे पटती है?

मिथुन राशि के जातक

मिथुन राशि के जातक

मिथुन राशि के लोग किसी भी व्यक्ति के साथ आसानी से घुल मिल जाते हैं और उनका स्वभाव बेहद सरल होता है। इसके अलावा इस राशि के लोग काफी हद तक बुद्धिमान और सूझबूझ से काम लेने वाले होते हैं। मिथुन राशि वाले बहुत ही सीमित दायरे में रहना पसंद करते हैं। ये चंचल स्‍वभाव के होते हैं इसलिए ये अपनी और दूसरों की खुशियों का ध्‍यान रखता है।

 मीन राशि के जातक

मीन राशि के जातक

मीन राशि के लोगों के साथ आपको सामंजस्य बैठाने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है क्योंकि आपके निर्णय लेने के तरीके, जिन्दगी को जीने के तरीके बहुत अलग हैं और मीन राशि के लोग आपसे बिलकुल उलटी दिशा में सोचते हैं।

मीन पुरुष और मिथुन महिला के बीच अनुकूलता

मीन पुरुष और मिथुन महिला के बीच अनुकूलता

मीन पुरुष का जोश मिथुन महिला को आकृष्ट कर सकता है। खुशी के कुछ दिनों के बाद दिन मतभेद शुरू हो सकते हैं। मीन पुरुष के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त करना बहुत मुश्किल होता है जबकि मिथुन महिला आसानी से अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं। महिला की तीव्र वाणी और रुखा व्यवहार पुरुष का संवेदनशील दिल तोड़ सकता है। रिश्ते को बनाने के लिए, मिथुन महिला को पुरुष पर इतना प्रेम और स्नेह व्‍यक्‍त करते रहना चाहिए। पुरुष को अनुकूलता को मजबूत करने के लिए खुलकर अपनी भावनाएं व्‍यक्‍त करने की जरुरत है।

मीन महिला और मिथुन पुरुष के बीच अनुकूलता

मीन महिला और मिथुन पुरुष के बीच अनुकूलता

मिथुन और मीन के मैच को एक उत्‍तम जोड़ी नहीं कहा जा सकता है। मिथुन राशि को जहां बदलाव पसंद है, वहीं मीन राशि को स्थिरता। मिथुन जो आज पसंद करते हैं हो सकता है वे कल उसे नापसंद करें और यह अनुकूलता के लिए नकारात्मक लक्षण हो सकता है। मीन महिला उस व्यक्ति को प्यार करती हैं जो उसकी वो परवाह करती है, मीन राशि के जातक भावानात्‍मक होते हैं। मिथुन के शब्दकोश में भावनात्मक जुड़ाव जैसा कोई शब्द नहीं है। सकारात्मक पक्ष यह है कि मीन महिला को अपनी दृढ इच्छा शक्ति से चीजों को ठीक कर सकती है।

English summary

pisces and gemini compatibility

A Piscean is quixotic and is always in a never never land and a Geminian thinks practically. This love match can sweep out compatibility problems if Geminian learns to be sensitive and Piscean thinks practically
Desktop Bottom Promotion