For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जब भी नाखूनों को काटें...

|

Cutting Nails
किसी भी हाथ की खूबसूरती उसके नाखूनों की वजह से होती है। अगर नाखून स्‍वस्‍थ्‍य, साफ और ठीक शेप में नहीं होगें तो उस पर जिस मर्जी की नेल पॉलिश लगा लीजिये वह खराब ही लगेगें। हाथ-पैर के नाखून जब तक सही से कटे नहीं होते तब तक वह बिल्‍कुल भी अच्‍छे नहीं लगते। जब भी नाखून काटें तब इन मुख्‍य बातों को ध्‍यान में रखें।

नाखून काटने का सही तरीका

1. यदि आप अपने नाखून ठीक से नहीं काट रहीं हैं तो उनका विकास भी अजीब हो जाएगा। अपने नाखूनों को समान रूप काटें और अगली बार के लिए निश्‍चिंत हो जाएं।

2. कई महिलाओं को लंबे और मजबूत नाखून रखना पसंद होता है। लेकिन अगर उसमें से कोई एक नाखून टूट जाए तो वह बाकी के नाखूनों को वैसे ही रहने देती हैं। मतलब की अगर आपका एक नाखून टूट जाए तो उसे काट कर बाकी के नाखूनों को भी काट लीजिये। अगर आप ऐसा नहीं करेगीं तो 10 नाखूनो के बीच में एक बिल्‍कुल अलग लगेगा और आप हंसी का पात्र बन जाएगीं।

3. आप नाखून को किस चीज़ से काटती हैं वह भी काफी महत्‍व रखता है। नाखूनों को केवल नेल कटर से काटना चाहिये न कि कैंची और ब्‍लेड़ से। यह न केवल खतरनाक होता है बल्कि नाखूनों के शेप को भी खराब कर देता है।

4. अगर आप अपने नाखूनों को चबाती हैं तो इसका मतलब की आप उनकी केयर बिल्‍कुल भी नहीं करतीं। इससे नाखून खराब लगते हैं और उनका शेप भी नहीं बन पाता। गंदे नाखूनों को चबाने से स्‍वास्‍थ्‍य पर भी असर पड़ता है।

5. नाखनों को कभी उस वक्‍त नहीं काटने चाहिये जब वह गीले हों। गीले नाखूनों पर नेलकटर फिसल सकता है और आपकी त्‍वचा को नुक्‍सान पहुंच सकता है।

6. जिस ढ़ंग से आप नाखूनों को काटती हैं वह आपको एक्‍सपर्ट और नवसिखिया की कैटेगरी में डालता है। कट हमेशा सीधा होना चाहिये साथ ही यह भी ख्‍याल रखें की त्‍वचा के बिल्‍कुल नजदीक पर कट न करें इससे वह बिल्‍कुल अजीब दिखेगें। इसलिए हमेशा एक सही प्रकार की लंबाई ही चुने और उसको ध्‍यान में रख कर नाखून काटें1

English summary

Cutting Nails Properly | Nail Care Tips | नाखूनों को कैसे काटें

Most of the time it is we who spoil the shape of our nails due to the improper way in which we trim them.Here are some important points to consider while cutting your nails
Story first published: Thursday, March 22, 2012, 18:36 [IST]
Desktop Bottom Promotion