For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर पर करें प्राकृतिक तरीके से खुद का मेनीक्‍योर

|

Manicure At Home
रोज़ रोज़ किसी के लिए भी ब्‍यूटीपार्लर जाना संभव नहीं होता, लेकिन चमकीले और खूबसूरत नाखून तो आज कल हर किसी के प्रिय हो गए हैं। इसलिए आज हम आपको बताएगें कि आप घर पर ही किस तरह से आसानी से प्राकृतिक तरीके की मदद से और बिना पैसे गवाए खुद ही मैनीक्‍योर कर सकती हैं। जी हां चौकं गईं न आप, तो चलिए जानते हैं इस तरीके के बारे में।

घर पर कैसे करें मैनीक्‍योर

1. अपने गंदे और दाग लगे हुए नाखूनों को अगर साफ करना है तो उन्‍हें गरम साबुन के पानी में कुछ देर के लिए डुबोएं। इसको साफ करने के लिए एक अच्‍छे ब्रश का इस्‍तमाल करें। अगर दाग गहरा और आसानी से नहीं छुट रहा है तो उसे साफ करने के लिए पानी में नमक और शैम्‍पू डाल कर दुबारा साफ करें।

2. अगर नाखून पर नेलपॉलिश लगी हुई है तो उसे रिमूवर से साफ करें। इसके बाद नेलकटर से अपने बढ़े हुए नाखूनों को काट कर आस पास के क्‍यूटिकल्‍स को भी साफ करें।

3. अगर आपको नेलपॉलिश लगाना है तो पहले बेस से शुरु कर ब्रश को एक ही डायरेक्‍शन में ले जाइए। एक कोट लगाने के बाद अगर नेलपॉलिश बाहर फैल गई है तो उसे पेपर टॉवल से धीरे धीरे और सफाई के साथ पोंछ लें।

4. अपने नाखूनों को क्रिस्‍टल ग्‍लास फाईल से ही फाईल करें। इससे नाखूनों में मजबूती आने के साथ साथ वह टूटेगें नहीं।

5. अगर आपको अपने नाखूनों का शेप राउंड चाहिए तो उन्‍हें नेलकटर की मदद से किनारे कि ओर हल्‍का सा काट लें। हमेशा ध्‍यान रखें कि नाखून का शेप हमेशा आपकी अंगुलियों से मेल खाता हुआ होना चाहिए।

6. अगर आपके नाखून टूटे या उखड़े हुए हैं तो उन्‍हें ऑलिव आइल लगा कर ठीक करें। अपनी उंगलियों को गरम ऑलिव आइल में कुछ 8-10 मिनट तक के लिए डुबोएं और उसके बाद जितना भी तेल बच जाए उससे अपने हाथों की मालिश करें।

7. अगर आप चाहतीं हें कि आपके नाखूनों का रंग हल्‍का गुलाबी हो तो पानी और हिना का पेस्‍ट तैयार करें। इसको अपने नाखूनों पर लगाएं और कुछ देर तक सूखने दें। इसके बाद इसे धो लें और देखें की आपके नाखून कितने सुंदर लगने लगेगें।

English summary

Manicure At Home | घर पर करें प्राकृतिक तरीके से खुद का मेनीक्‍योर

Everyone loves to keep a well groomed clean and polished nails but the expensive nail care at parlors stop many from taking proper care. So, here are home remedies for natural manicure at home. You can easily do natural manicure at home and get the glossy nails.
Story first published: Thursday, January 19, 2012, 13:26 [IST]
Desktop Bottom Promotion