हाथों का रंग गोरा और नाखून पीले, ऐसा सिर्फ किन्हीं करणों से होता है। क्या आप जानती हैं कि नाखून पीले क्यों हो जाते हैं? आमतौर पर नाखूनों पर अत्यधिक मात्रा में नेल पॉलिश लगाना, डायबिटीज, किडनी समस्या या विटामिन की कमी से नाखून पीले होने शुरु हो जाते हैं।
चेहरे की सुंदरता पर तो हर कोई ध्यान देता है मगर नाखून अगर पीले हो गए हैं तो उसे नजरअंदाज कर दिया जाता है। हाथो की सुंदरता बढ़ाने में हमारे नाखूनों की अहम भूमिका होती है। अगर हमारे नाखून साफ तथा चमकदार होते हैं तो हाथो की खूबसूरती अत्यधिक बढ़ जाती है।
साफ-सुथरे हाथ और नाखून किसी की भी खूबसूरती में इजाफा कर देता है। हालांकि ज्यादातर महिलाओं के लिए अपने नाखून को साफ, लंबा और सफेद रखना काफी मुश्किल होता है। नाखूनों का पीला पड़ जाना महिलाओं में एक आम समस्या है। इस समस्या के समाधान के लिए हम सभी के किचन में अनेक ऐसी घरेलू सामग्रियां मौजूद हैं जिनके उपयोग से नाखूनों को सफ़ेद बनाने में मदद मिलती है, आइये जानते हैं क्या हैं वो चीज़..
1. बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडे में किसी भी चीज को सफेद करने के गुण होते हैं इसी तरह से यह नाखूनो को भी चमका सकता है। प्रयोग: ½ टीस्पून बेकिंग सोडा को 2-3 चम्मच डिस्टिल्लड वॉटर के साथ मिक्स करें। फिर इसे अपनी उंगलियों पर लगाएं। कुछ मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
2. सफेद सिरका
सफेद सिरके से आप साफ नेल्स पा सकती हैं। इसे नियमित लगाएं और फिर देंखे। ½ टीस्पून सफेद सिरका लें और इसे एक बडे गुनगुने पानी के कटोरे में डाल दें। फिर इसमें अपनी उंगलियों को 5-10 मिनट तक भिगोएं।
3. जैतून तेल
यह तेल फंगल इंफेक्शन से लड़ने में काफी मदद करता है। आधा चम्मच जैतून तेल को बड़े कांच के कटोरे में डाल कर उसमें गरम पानी डालें। फिर उसमें अपनी उंगनियों को कम से कम 20-25 मिनट तक भींगा रहने दें। फिर इन्हें हल्के क्लींजर से और गुनगुने पानी से धो लें।
4. गुलाबजल
अगर आपके नाखून पीले पड़ गए हैं तो उन्हें साफ करने में गुलाबजल काफी यूज़ में आ सकता है। इसके लिये आपको कॉटन बॉल को गुलाब जल में डुबोना है और फिर उसे नाखूनों पर लगाना है। इस रेमिडी को कई बार यूज़ करें जिससे आपको अच्छा रिजल्ट मिले।
5. नींबू का रस
नींबू के रस में ब्लीचिंग प्रॉपर्टी होती है जो कि आपके नेल्स के कलर को साफ करने में मदद करेगा। 2 चम्मच ताजे नींबू का रस लें और उसमें गरम पानी के कटोरे में डालें। फिर उसमें अपनी उंगलियों को 5-10 मिनट तक के लिये डुबोएं। बाद में अपनी उंगलियों को गुनगुने पानी से धो लें।
6. खीरा
खीरे का अक्सर टूटे और कमजोर नाखूनों पर यूज़ किया जाता है लेकिन आप इसे बदरंग हुए नाखूनो पर भी आजमा सकती हैं। इसके लिये आपको खीरे का टुकडा काट कर पीस लेना होगा और फिर नाखूनों पर लगाना होगा। फिर 10-15 मिनट इसे रख कर बाद में गुनगुने पानी से धो लेना होगा।
7. संतरे के छिलके का पावडर
यह अपने ब्लीचिंग गुणों की वजह से जाना जाता है। इससे नाखून साफ हो जाते हैं। ½ टीस्पून संतरे के छिलके का पावडर लें और उसमें 1 चम्मच पानी मिलाएं। फिर इस पेस्ट को नाखूनों पर लगाएं और 10-15 मिनट तक सूखने दें। फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें।
Boldsky लाइफस्टाइल की सारी खबरें यहां पाएं | Subscribe to Hindi Boldsky.
Related Articles
नाखूनों का पीलापन दूर करने के लिए करें ये मामूली उपाय
अगर पार्टी के लिये नेल्स को देने हों सुंदर शेप, तो पढ़ें ये टिप्स
पीले-सफेद रंग के नाखूनों का ना करें इगनोर, ऐसे करें उपचार
नेल पॉलिश के बोल्ड शेड्स जो दिखे एकदम सेक्सी
इन टिप्स की मदद से बचाइये नाखूनों को टूटने से
इन मैनीक्योर टिप्स से नेल्स को बनाएं स्वस्थ
हर लड़की को जरुर आजमाने चाहिये ये ग्लिटर नेल लुक
नेल फंगस के उपचार के लिये अपनाएं ये घरेलू तरीके
बेजान नाखूनों में जान भर देगा यह हॉट ऑइल मेनीक्योर, जानें इसको करने का तरीका और फायदे
बादाम तेल के इस सीरम से बनाए नाखूनों को मजबूत
जानें, नाखूनों के रंग से कैसे पता चलती है बीमारियां
नाखूनों से फंगल इंफेक्शन हटाए हाइड्रोजन पैराक्साइड
डार्क सर्किल से लेकर मुंहासों को हटाता है चावल का आटा