For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लहसुन का उपयोग कर, बनाये प्राकृतिक हेयर डाई

By Super
|

आज कल बालों को डाई करने का प्रचलन बहुत बढ़ गया है, पहले तो यह मजबूरी थी लेकिन आज यह स्टाइल स्टेटमेंट है। क्या आप जानते है कि यही डाई आपके बालों के लिए कितनी नुक्सानदेह साबित हो सकती है। इसमें पाये जाने वाला अमोनिया बालों को समय से पहले सफ़ेद कर देता है, यही नहीं यह आँखों के लिए भी बहुत नुक्सानदेह है।

READ: हेयर डाई से होने वाली एलर्जी को ठीक करने के घरेलू उपचार

लेकिन अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको प्राकृतिक तरीके से बनाने वाली हेयर डाई के बारे में बताने जा रहें हैं, जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं।

 Hair Dye using Garlic

सामग्री
  • लहसुन (बड़ी मात्रा में)
  • जैतून का तेल
  • सूती कपड़ा

विधि प्राकृतिक हेयर डाई बनाने के लिए

1. अधिक मात्रा में छिला हुआ लहसुन लें क्योंकि जब आप इसे पीसेगें तो यह कम हो जायेगा

2. लहसुन को अच्छे से भून लें जब तक वह काला ना होजाये।

3. सूती कपड़े से पीसे हुए लहसुन को अच्छे छान लें, इसे आपको पाउडर मिल जाएगा।

4. अब इसमें जैतून का तेल मिलाएं और पेस्ट बना लें ।

5. इसे 7 दिन के लिएएक बोत्तल बंद करके रख दें। (फ्रिज में स्टोर ना करें है)।

6. 7 दिनों के बाद यह अपने बालों पर लगाएं जैसे आप हेयर डाई लगते हैं। होसकते तो शाम को लगाएं और अगले दिन सुबह धो दें।

7. और अगर आपको इससे बेहतर रिजल्ट चाहिए तो इसे दूसरे दिन ना धुएं, बल्कि इसे दो तीन दिन ऐसे ही रहने दें फिर धुएं।

यह हेयर डाई काफी लंबे समय तक रहेगी और आपके बालों को भी कोई नुक्सान नहीं होगा। और अपने बालों को और स्वस्थ रखने के लिए, अपने आहार में बायोटिन, जिंक , आयरन , आयोडीन और प्रोटीन को शामिल करें।

घुंघराले बालों के लिए

पहले 1,2,3,4 स्टेप्स करें और इस पेस्ट को 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें। यह आपके बालों को जड़ से घुंघराले कर देगा। अधिक घुंघराले बालों के लिए, इसे हर 15 दिन में दोहराएँ।

English summary

Natural and Ayurvedic Hair Dye using Garlic

Ayurvedic Natural Hair Dye with GarlicUsing chemical and ammonia based liquid hair dye is dangerous for scalp and hair health.
Desktop Bottom Promotion