For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एप्‍पल वेनिगर दे बालों को नई जान, जानें कैसे करें प्रयोग

|

क्‍या आप जानती हैं कि एप्‍पल सिरके के सैकड़ों घरेलू, सौन्दर्य और औषधीय उपयोग हैं। अगर आपने अभी तक खुद के लिये एक एप्‍पल साइडर वेनिगर नहीं खरीदा है तो देर ना करें क्‍योंकि उसकी मदद से आप चमकदार, मजबूत, रुसी मुक्‍त और खूबसूरत बाल पा सकती हैं।

गुर्दे की पथरी में रामबाण का इलाज करेगा एप्‍पल साइडर वेनिगर गुर्दे की पथरी में रामबाण का इलाज करेगा एप्‍पल साइडर वेनिगर

यह सिरका किसी चमत्‍कारी दवाई से कम नहीं है। आज हम आपको इसके कुछ उपयोग बताएंगे, जिसे आजमा कर आप बालों की सेहत सुधार सकती हैं। आइये जानते हैं कैसे:

Amazing Ways To Use Apple Cider Vinegar For The Best Hair Of Your Life!

पाइये चमकीले बाल: एप्‍पल वेनिगर को बालों में शैंपू करने के बाद लगाएं। चेहरे पर कील-मुंहासे हैं तो प्रयोग करें एप्‍पल वेनिगर

hair volume

मोटे बालों के लिये: अपने सिर की त्‍वचा को इस सिरके से मसाज करें जिससे सिर में खूनका सर्कुलेशन बढ जाए और बाल घने और मोटे उगें। शरीर के लिये लाभकारी गुणों वाला सेब का सिरका

scalp

खुजलीदार स्‍कैल्‍प के लिये: यह सिर की खाल का पीएच लेवल बैलेंस करता है। वेनिगर को थोडे़ से पानी में मिक्‍स करें और सिर को धोने से पहले उसे लगा लें।

dandruff

रूसी से मुक्‍ती दिलाए: स्‍कैल्‍प पर वनिगर से 15 मिनट तक मसाज करें। इससे आपको रूसी से छुटकारा मिलेगा।

split ends

दो मुंहे बालों से मुक्‍ती दिलाए: बालों के छोर पर एप्‍पल साइडर वेनिगर लगाने से वे दो मुंहे नहीं रह जाते।

oily hair

ऑइली स्‍कैल्‍प के लिये: सिरका सिर से निकलने वाले तेल को भी कंट्रोल करता है तथा बालों को चमकदार बनाता है।

English summary

Amazing Ways To Use Apple Cider Vinegar For The Best Hair

Here are the ways in which you can use apple cider vinegar for amazing hair!
Desktop Bottom Promotion