For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इंटरव्‍यू में ये हेयरस्‍टाइल बढ़ा सकते हैं आपका आत्मविश्वास

|

इंटरव्‍यू पर जाने से पहले मन में बेचैनी और डर रहता है और इंटरव्‍यू के दौरान अपने व्‍यवहार को लेकर हम ज़्यादा चिंति‍त रहते हैं। इंटरव्‍यू में बस सवालों के जवाब देना ही मायने नहीं रखता है बल्कि आप कितने आत्‍मविश्‍वास के साथ जवाब दे रहे हैं, ये भी देखा जाता है।

ऐसे किसी मौके पर हमें अपना प्रोफेशनलिज़्म दिखाना चाहिए। इंटरव्‍यू में अच्‍छी तरह से ड्रेसअप होकर जाने से आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है। अपने मूड को इंटरव्‍यू में अच्‍छा रखने के लिए आप अपने लिए सही हेयरस्‍टाइल चुनें जो आपको स्‍मार्ट, इंटेलिजेंट और बोल्‍ड पेश करे।

hairstyles for interview

शिक्षा और अनुभव के अलावा अपनी ड्रीम जॉब पाने में आपका लुक भी अहम भूमिका निभाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इंटरव्‍यू के दौरान कैसे हेयरस्‍टाइल बनाकर जाना चाहिए। ये हेयरस्‍टाइल आपके आत्‍मविश्‍वास को बढ़ाने में मदद करेंगे।

इंटरव्‍यू के लिए स्‍मार्ट हेयरस्‍टाइल

इंटरव्‍यू पर जाते समय आपको सिंपल और कम समय लेने वाला हेयरस्‍टाइल बनाना चाहिए। ऐसा ना हो कि इंटरव्‍यू पर जाने वाले दिन आप घंटों तक हेयरस्‍टाइल बनाने में ही अपना समय बिता दें। हम आपको ऐसे कुछ क्‍लासी और एलीगेंट हेयरस्‍टाइल बताने जा रहे हैं जो आपके कैजुअल लुक को प्रोफेशनल लुक दे देंगे।

ट्विस्‍टी बन

ये हेयरस्‍टाइल बहुत सिंपल और सुंदर लगेगा, इसी वजह से इसे इस लिस्‍ट में सबसे ऊपर रखा गया है। इस हेयरस्‍टाइल को बनाने के लिए ये स्‍टेप्‍स फॉलो करें:

किसी अच्‍छे शैंपू से बालों को धो लें। शैंपू के बाद कंडीश्‍नर लगाएं। इससे बाल साफ और स्‍टाइलिंग के लिए तैयार हो जाएंगे।

चेहरे के दोनों तरफ बालों को दो हिस्‍सों में बांट लें।

इन दोनों तरफ के बालों को ट्विस्‍ट करें और फिर गर्दन के पीछे इसे बांध लें।

अब दोनों तरफ से बालों की दो और स्‍ट्रैंड लें और उन्‍हें भी ट्विस्‍ट करके दोनों तरफ से बांध दें।

अब दूसरी ट्विस्‍ट की गई स्‍ट्रैंड को पहली वाली के अंदर लें और इन्‍हें जूड़े की तरह बांध दें।

बस, बन गया आपका ट्विस्‍ट बन।

टू स्‍टेप ब्रेड बन

ये सबसे आसान हेयरस्‍टाइल है।

सबसे पहले ब्रेड बनाएं और उसे बैंड की मदद से बांध दें।

अब ब्रेड को ऊपर गर्दन की ओर ले जाकर रोल करें।

इससे बड़ा सुंदर ब्रेड बन बनेगा।

ओपन हेयर बैरेट

अगर आपको अपने खुले बाल ज्‍यादा पसंद हैं और आप बालों को बन यानि जूड़े में बांधना नहीं चाहती हैं तो ये आसान और सिंपल हेयरस्‍टाइल कर सकती हैं।

जैसे हाफ हैड बन बनाया था उसी तरह दोनों कानों की तरफ बालों को आधा-आधा बांट लें।

अब कलर्ड बैरेट की मदद से बालों के इस सेक्‍शन को बांध लें।

एलीगेंट पोनी

हमेशा कैजुअल कपड़ों पर पोनी रखी जाती है। हालांकि, ये चिक हेयरस्‍टाइल आपको इंटरव्‍यू में भी बेहतरीन लुक देगा। पोनीटेल से आपके स्‍टाइल में इज़ाफ़ा होगा और इससे आपको प्रोफेशनल लुक पाने में भी मदद मिलेगी।

सारे बालों को इकट्ठा करके एक पोनी में बांध लें। लेकिन पोनी बहुत ज़्यादा ऊंची या नीचे ना बनाएं।

अब कर्लर का इस्‍तेमाल करें। सबसे पहले कर्लर को गरम कर लें। पोनी को दो भागों में बांटें।

कर्लर की मदद से अब एक तरफ के बालों को अंदर की तरफ कर्ल करें और दूसरे सेक्‍शन के बालों को बाहर की तरफ कर्ल करें। कर्ल को अच्‍छी तरह से दिखाने के लिए पोनी को टाइट भी कर सकती हैं।

बालों को बिखरने से बचाने के लिए उन पर थोड़ा जैल लगा लें। इससे स्‍लीक लुक भी मिलेगा।

बस, बन गई आपकी एलीगेंट पोनी।

साइड ब्रेड पोनी

ये हेयरस्‍टाइल भी बहुत सिंपल और एलीगेंट है। इसे आप बड़ी आसानी से और कम समय में बना सकती हैं। चेहरे की ए‍क तरफ से थोड़े ज़्यादा बाल लें और उसकी ब्रेड बनाना शुरु करें इसकी साइड पोनी बनाकर बांध दें, इसमें ब्रेड भी लें। ये बन गई साइड ब्रेड पोनी।

अपने इंटरव्‍यू में बेस्‍ट लुक पाने के लिए आप ऊपर बताए गए हेयरस्‍टाइल बड़ी आसानी से बेहद कम समय में भी बना सकती हैं। अगर आपने पहले कभी ये हेयरस्‍टाइल नहीं करे हैं तो आप इन सबको अपने तरीके से घर पर ही ट्राई कर सकती हैं और देख सकती हैं कि आपको कौन-सा सबसे ज़्यादा सूट करता है।

बेहतर होगा कि आप अपने चेहरे के आकर के हिसाब से ही अपने लिए हेयरस्‍टाइल चुनें। इससे इंटरव्‍यू में आपका आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ेगा।

English summary

easy hairstyles for job interview

Apart from your education background and experiences, your look too plays an important factor in helping you achieve your dream job. Read on to know about some of the most sophisticated hairstyles that you can try for an upcoming interview.
Desktop Bottom Promotion