For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आई मेकअप में काजल का करें एक से ज्‍यादा तरीके से इस्‍तेमाल, ये है 3 बेहतरीन काजल के हैक्स

|

काजल किसी जादू की छड़ी से कम नहीं है, क्यूंकि इसे लगाते ही आंखों की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है। बल्कि इसका सिर्फ एक स्ट्रोक आपके पूरे लुक को बदल सकता है। देखा जाए तो आंखें हर इंसान के व्यक्तित्व का आइना होती हैं। ऐसे में इन्हें हाइलाइट करने में कोई बुराई नहीं है। यही कारण है कि मेकअप ना पसंद करने वाले लोग भी काजल को पसंद करते हैं। वैसे मेकअप की खूबसूरती बढ़ाने में भी काजल का महत्वपूर्ण रोल है, इसलिए आप इसे अपने दूसरे आई मेकअप लुक के साथ जोड़ सकती हैं ताकि उसे आकर्षक बनाया जा सके। लेकिन क्या आप जानती है कि काजल का उपयोग हम कई तरह से कर सकते है, जैसे कि आईशेडो प्राइमर के रूप में। खैर इस लेख में हम तीन बेहतरीन काजल हैक्स शेयर कर रहे हैं जिनके बारे में हर मेकअप लवर को पता होना चाहिए।

 1. आईशैडो प्राइमर के रूप में

1. आईशैडो प्राइमर के रूप में

क्या आप अपनी आंखों को स्मोकी बनाने की कोशिश कर रहे हैं? तो अपने काजल को आईशैडो बेस की तरह इस्तेमाल करें। यह वह सब कुछ करता है जो एक आईशैडो प्राइमर करता है। यह आपके आईशैडो के लिए एक समान कैनवास बनाता है और उसे एक समृद्ध, रंगीन रूप देता है। यह आपके आईशैडो को टूटने और खराब होने से भी रोकता है। आजकल बाजार में कई तरह के काजल उपलब्ध है। जिसे आप अपनी पसंद अपने बजट के हिसाब से चुन सकते है। इन काजल की विशेषता ये है कि ये 24 घंटे तक आंखों में बने रहते है। यानि ये लोंग स्टे काजल, लंबे समय तक टिके रह सकते है। वैसे इनके इस्तेमाल का तरीका भी आसान है, बस इसे अपनी पलकों पर लगाएं, थोड़ा सा ब्लेंड करें और आंखों के लिए अपनी पसंद का कोई भी शेड लगाएं।

2. पलकों को घना दिखाने के लिए

2. पलकों को घना दिखाने के लिए

मस्कारा ही एकमात्र ऐसी चीज नहीं है जो आपकी पलकों को घना बनाती है। बल्कि टाइट लाइनिंग से भी आपकी पलकें जड़ों से भरी हुई दिख सकती हैं। आपको बस अपनी टॉप लैश लाइन और वॉटरलाइन पर काजल लगाना है। इस बात का ध्यान रहें कि काजल को अपनी पलकों के बीच के गैप में लगाएं। ऐसा करने से पलके पूर्ण और गहरी दिखाई देगी और उसमें आकर्षक चमक भी बढ़ेगी। अपनी नेचुरल पलकों में हेवीनेस बढ़ाने का भी यह सबसे नेचुरल तरीका है।

3. अपने रूटस को टचअप देने के लिए

3. अपने रूटस को टचअप देने के लिए

जी हां, आप बिल्कुल सही समझ रहे है। यदि आपका कोई इंटरव्यू है या आपको किसी के साथ डेट पर जाना है, लेकिन अपने बिजी शेडयूल के बीच आप सैलून जाने का समय नहीं निकाल पाए है, तो ऐसी स्थिति में अफसोस ना करें, बल्कि इसके बजाय आप काजल के इस हैक का उपयोग कर घर पर ही परफेक्ट लुक पा सकते है। इसके लिए आपको करना सिर्फ इतना है कि अपने काजल को अपने हाथ की बेक साइड पर पर घिसे। इसके बाद, एक आइब्रो ब्रश लें और अपनी पसंद का कलर चुनें और जड़ों से अपने सफेद बालों पर कंघी की तरह घुमाते रहे। आप काजल को अपने तर्जनी अंगुली और अंगूठे पर भी लगा सकते हैं और अपनी उंगलियों के माध्यम से अपने स्लेटी रंग के बालों को कुछ ही मिनटों में काला बना सकता है। क्यूं, है ना ये आसान हैक्स। जो ना सिर्फ आपका पैसा बचाएगा, बल्कि इमरजेंसी की सिचुएशन में ये तरीका काफी उपयोगी साबित होगा।

नॉर्मल काजल कैसे लगाए

नॉर्मल काजल कैसे लगाए

वैसे काजल लगाने से पहले ये बहुत जरूरी है कि आप अपना चेहरा अच्छे से साफ कर लें। ऐसा करने से स्किन पर मौजूद ऑइल निकल जाएगा और आपका काजल फैलेगा नहीं। वैसे पसीने से बचने के लिए आप काजल लगाने से पहले चेहरे पर बर्फ भी रगड़ सकती है। अगर आप रोज काजल का इस्तेमाल करती है तो आंखों के बाहरी कोनों पर हल्का-सा पाउडर लगाएं, इससे होगा ये कि आंखों के कोने ड्राय हो जाएंगे और काजल फैलेगा नही।

English summary

Beauty Hacks: kajal hacks for eye makeup in hindi

In this article, we are sharing three great kajal hacks that every makeup lover should know.
Story first published: Wednesday, May 25, 2022, 22:22 [IST]
Desktop Bottom Promotion