For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपनी शादी के लिए इन ब्राइड्ल मेकअप लुक्स को करें कैरी, दिखेंगी एक्ट्रेक्टिव

|
Bridal Makeup

हर दूल्हा और दुल्हन के लिए शादी बहुत महत्वपूर्ण है। एक साथ मिलकर नए भविष्य में कदम रखने से लेकर, हर स्थिति में एक दूसरे के साथ खड़े रहने तक का सफर हैं। ऐसे में अपने स्पेशल डे पर हर लड़की सुंदर और आकर्षित दिखना चाहती हैं। दुल्हन इस बात का बहुत ख्याल रखती है कि उसका लुक किसी से कम परफेक्ट न हो और वह अपनी एक्ट्रेक्टिव ब्यूटी से सभी को चौंका दें। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि दुल्हन का सही मेकअप हो। वैसे तो ब्राइडल मेकअप के कई विकल्प हैं, लेकिन ब्राइड्स अपने लिए इनमें से कुछ फेमस मेकअप स्टाइल्स को चुन सकती हैं।

मिनिमल मेकअप लुक

सेलेब ब्राइड्स के लिए न्यूनतम मेकअप, उन दुल्हनों के लिए डिजाइन किया गया है जो ज्यादा नाटकीय या बहुत ज्यादा मेकअप करने में कम्फर्ट नहीं होती हैं। एक नेचुरल आधार पर तैयार किया गया मेकअप केवल एक समान स्किन टोन का लक्ष्य रखता है। इसी के साथ स्किन की कुछ खामियों को थोड़ा ठीक करता है। नेचुरल फेस की विशेषताओं को हाइलाइट करते हुए, यह एक बेस्ट ब्राइडल लुक देता है।

डेवी मेकअप लुक

शादी के दौरान ब्राइड्स का मेकअप सबसे यूनिक और अलग होता है। ऐसे में हमेशा अपने फेस पर नेचुरल साइन बनाए रखने के लिए दुल्हन एक डेवी मेकअप स्टाइल आजमा सकती है। इस मेकअप में दुल्हन को डेज़ी रूप में ताज़ा दिखाने के लिए किया जाता है। डेवी मेकअप कम से कम मेकअप के साथ किया जाता है। कम से कम उत्पादों का उपयोग करते हुए, डेवी मेकअप लगभग नेचुरल स्किन टोन को दिखाने में मदद करता है। जिसमें देखने के लिए निरंतर ताजगी होती है।

सिमरी मेकअप

हर ब्राइड सिमरी मेकअप के साथ जाना पसंद नहीं करती हैं। लेकिन जो इस तरह का एक्सपेरिमेंटल मेकअप अपने बड़े दिन पर करवाती हैं वो अन्य ब्राइड्स से काफी अलग दिखती हैं। इस मेकअप को चेहरे की विशेषताओं, जैसे पलकें और चीकबोन्स को सिमरी लुक देने के लिए निर्देशित किया गया है। यह चेहरे पर एक विशेष आकर्षण जोड़ता है और दुल्हन को बाकियों से अलग खड़ा करता है।

मैट मेकअप लुक

दुल्हनों के लिए मैटीफाइंग लुक देना आमतौर पर पसंद किया जाने वाला मेकअप ऑप्शन बन गया है। मैट लुक की विशेषता है कि यह नेचुरल चेहरे की विशेषताओं को मेकअप के साथ ओवर दिखने से रोकता है और इसके बजाय नेचुरल सुंदरता को उजागर करता है। इसके अलावा, यह स्किन को हल्का और सांस लेने योग्य बनाता है।

एचडी मेकअप लुक

ब्राइड्स के लिए एचडी मेकअप लुक भी बेस्ट ऑप्शन है। ये खास कर उन दुल्हनों के लिए मददगार होता है, जिनकी क्लोज-अप तस्वीरें बड़ी स्क्रीन पर दिखाई जाती हैं। ये मेकअप को लंबे समय तक बनाएं रखने के लिए सभी क्रीज और लाइनों को आसानी से छुपाता है। आपकी स्किन पर ये मेकअप आवर नहीं लगता है, और आपके लुक को काफी एक्ट्रेक्टि दिखाता है।

एयरब्रश मेकअप लुक

आजकल एयरब्रश मेकअप का ट्रेंड भी तेजी से फैल रहा है। ब्रश और स्पंज ब्यूटी ब्लंडर की मदद से मेकअप करने की जगह अब बिजली से चलने वाले एयरब्रश का यूज किया जाता है। स्किन पर महीन बूंदों के रूप में स्प्रे करने से मेकअप आसानी से स्किन पर जम जाता है और सॉफ्ट फिनिश खींच लेता है।

English summary

From mineral makeup to dewy makeup, this bridal makeup is famous in hindi

Every girl wants to look different and attractive in her wedding. In such a situation, we have brought some makeup looks for you. By carrying which you can give yourself a unique look.
Story first published: Tuesday, November 22, 2022, 14:58 [IST]
Desktop Bottom Promotion