For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नहीं खरीदने महंगे प्राइमर तो इस चीजों से बना लें बेस, मिलेगा फ्लॉलेस मेकअप लुक

|

मेकअप में प्राइमर का रोल काफी अहम होता है। इसका यूज आपके मेकअप को काफी वक्त तक टिकाए रखने में मदद करता है। मेकअप करने से पहले इसे लगाना जरूरी माना जाता है, आपके चेहरे पर जहां पर मेकअप खराब होने लगता है, वहां पर इसको लगाना बेहज जरूरी बन जाता है। ये मेकअप को मेस होने से भी बचाता है। प्राइमर किसी भी मेकअप आर्टिस्ट के लिए एक जरूरी मेकअप बेस बन गया है, इसलिए यह स्वाभाविक है कि हर कोई उनका इस्तेमाल करना चाहता है। प्रत्येक कॉस्मेटिक शॉप्स पर आपको प्राइमरों को सही करने से लेकर हाइड्रेटिंग प्राइमरों की लाइन है। लेकिन अगर आपके पास प्राइमर नहीं है या फिर इसको आप यूज नहीं करना चाहते तो यहां पर आपके लिए डेली रूटीन में यूज आने वाले प्रोडक्ट से अपना मेकअप बेस बना सकती हैं, इसके लिए आपको ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा, आप इन्हें उचित मूल्य पर खरीद सकते हैं।

1. एलो वेरा जेल और मॉइस्चराइजर

1. एलो वेरा जेल और मॉइस्चराइजर

एलोवेरा जेल और मॉइस्चराइज़र (आपकी त्वचा ऑयली है तो उस हिसाब से) को मिलाएं और अपने चेहरे पर प्राइमर की तरह लगाएं। एलोवेरा जेल फेस की रेडनेस को कम करता है। मॉइस्चराइजर आपकी स्किन को सॉप्ट बान देगा। इसे लगाने के बाद अपना मेकअप चेहरे पर लगाना शुरू कर दें। आपको नजर आएगी कि बिना महंगे प्राइमर से मेकअप उभर का सामने आया है..जो आपको स्टनिंग लुक दे रहा है।

बीबी क्रीम

बीबी क्रीम

बीबी क्रीम मॉइस्चराइजर की तरह ही होती है। जो आपको फ्लॉलेस लुक देती है। ये प्राइमर की तरह भी यूज की जाती है। आप बीबी क्रीम को बिना किसी ब्रश के आप सीधे उंगलियों से चेहरे पर सेट करें। फाउंडेशन के लिए कवरेज वाले हिस्से को सेव करें। बस आप खुद देखेगीं क्या बिना प्राइमर के आपका मेकअप बेस कैसे सेट हो चुका है।

3. मिल्क ऑफ मैग्नेशिया

3. मिल्क ऑफ मैग्नेशिया

ये तो आप जानते ही है कि इसे आमतौर पर कब्ज के लिए उपयोग किया जाता है, लेकिन यही इसे और अधिक हैरान कर देने वाला बनाता है। बस इस मैजिक मिल्क में एक कॉटन पैड डुबोकर देखें और धीरे से इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं, सूख जाने पर हमेशा की तरह अपना मेकअप बेस लगाएं। जब आप कुछ घंटों बाद आईने में देखेंगे, तो आपका मेकअप बिल्कुल सेट हो चुका है।

English summary

Makeup Primer Substitutes That Work Wonders On Your Skin

The role of primer is very important in makeup. Its use helps in making your makeup last for a long time.
Story first published: Friday, September 16, 2022, 14:46 [IST]
Desktop Bottom Promotion