For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरे को 2 दिन में गोरा बनाए केसर फेस पैक

|

Aloe vera kesar and Honey Face pack| सुपर सॉफ्ट स्किन के लिए लगाऐं ये फेसपैक | BoldSky

चेहरे का रंग किसी भी वजह से काला पड़ सकता है। हो सकता है कि आप धूप में बहुत ज्‍यादा समय बिताती हों या फिर इसका कोई दूसरा ही कारण हो। लेकिन इस रंग की वजह से आपको शर्मिंदा होने की कोई जरुरत नहीं है। आप घर पर ही केसर से तैयार काफी सारे घरेलू फेस पैक बना सकती हैं।

Homemade Saffron Face Packs For Fairness

आयुर्वेद में भी केसर को काफी महत्‍व दिया गया है और बताया गया है कि यह आपकी स्‍किन में किस तरह से गोरापन ला सकता है। तो अगर आपके यहां शादी या पार्टी है, जिसमें आपको जाना है तो आप इस घरेलू केसर पैक को बनाना और लगाना ना भूलें।

 1. गोरा रंग पाने के लिये मलाई और केसर फेस पैक

1. गोरा रंग पाने के लिये मलाई और केसर फेस पैक

सामग्री-

  • 1 टीस्‍पून मलाई
  • 8-10 केसर के धागे
  • बनाने की विधि -

    केसर के धागों को दूध की मलाई में कुछ घंटों के लिये भिगो दें। चेहरे को साफ करें और उस पर मलाई लगाएं। इसे 20 मिनट तक रखे रहने दें। फिर इसे फेस वॉश से धो लें।

    कितनी बार लगाएं: इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाया जा सकता है।

    2. मलाई, नारियल तेल और केसर फेस पैक

    2. मलाई, नारियल तेल और केसर फेस पैक

    दूध में लैक्‍टिक एसिड बंद पोर्स को साफ करता है। नारियल का तेल स्‍किन को मॉइस्‍चराइज करता है और शुगर स्‍किन को स्‍क्रब करता है। इससे ब्‍लैकहेड्स भी मिटते हैं।

    सामग्री-

    • 2-3 केसर के धागे
    • 1 चुटकी शुगर
    • 1 चम्‍मच दूध
    • 1 चम्‍मच पानी
    • 3 बूंद नारियल तेल
    • 1 स्‍लाइस ब्रेड
    • विधि -

      रातभर पानी में केसर को भिगो कर रखें। फिर सुबह उसमें दूध और शुगर तथा नारियल तेल मिलाएं। अब ब्रेड की स्‍लाइस को इसमें डुबोएं और पेस्‍ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं। इसे चेहरे पर 20 मिनट तक रखें और फिर धो लें।

      कितनी बार लगाएं: इसे हफ्ते में 4 बार लगाएं और रिजल्‍ट देंखे।

      3. पपीता और केसर फेस पैक

      3. पपीता और केसर फेस पैक

      पपीते का फेस पैक आपको बाजार में भी मिल जाएगा जिसे चेहरे को एंटीऑक्‍सीडेंट मिलेगा। तो ऐसे में आपको नेचुरल पपीता फेस पैक यूज़ करना चाहिये जिसमें केसर मिला हुआ हो। यह फेस पैक किसी भी स्‍किन पर सूट कर सकता है।

      सामग्री-

      2-3 पीस पपीता

      7-8 केसर के धागे

      बनाने की विधि -

      एक ब्‍लेंडर में पपीता और केसर मिलाएं तथा स्‍मूथ पेस्‍ट बनाएं। इस पेस्‍ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगा दें। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें।

      कितनी बार लगाएं:

      इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं।

      4. चंदन पावडर और केसर फेस पैक

      4. चंदन पावडर और केसर फेस पैक

      सामग्री-

      • 2-3 केसर के धागे
      • 1 टीस्‍पून चंनद पावडर
      • 2 चम्‍मच कच्‍चा दूध
      • बनाने की विधि -

        इन सभी सामग्रियों को मिक्‍स कर के पेस्‍ट बनाएं। फिर चेहरे को धो कर सुखा लें और उस पर यह पैक लगाएं। फिर इससे चेहरे को धीरे धीरे मसाज करें। और 20 मिनट तक चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें। फिर चेहरे को पानी से धो लें।

        कितनी बार लगाएं- इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं।

        5. केला, शहद और चंदन पावडर फेस पैक

        5. केला, शहद और चंदन पावडर फेस पैक

        केले में ढेर सारा विटामिन सी होता है जो कि स्‍किन में मौजूद कोलाजेन को बूस्‍ट करता है। अगर स्‍किन में कोलाजेन रहता है तो आपकी झुर्रियां दूर होंगी। साथ ही शहद आपके चेहरे को प्राकृतिक रूप से मॉइस्‍चराइज करेंगे। इसमें केसर भी मिक्‍स करें जिससे यह आपके चेहरे को नेचुरल ग्‍लो दे।

        सामग्री-

        • 5-6 केसर के धागे
        • 1 टीस्‍पून शहद
        • 2 टीस्‍पून मैश केला
        • बनाने की विधि -

          सभी सामग्रियों को मिक्‍स करें और चेहरे पर अच्‍छी तरह से लगाएं। फिर इसे कम से कम 20 मिनट तक सूखने दें और फिर पानी से धो लें।

          कितनी बार लगाएं: इस प्रोसेस को हफ्ते में तीन बार लगाएं।

          6. नीम, तुलसी और केसर फेस पैक

          6. नीम, तुलसी और केसर फेस पैक

          नीम और तुलसी एक बहुत ही मजबूत एंटीबैक्‍टीरियल प्रोडक्‍ट हैं जो कि आपके घर पर ही मिल जाएंगे। चेहरे के एक्‍ने से लड़ने में नीम काफी गार्यगर है और स्‍किन की सारी समस्‍याओं को भी दूर करता है। अगर आपकी स्‍किन काफी संवेदनशील है तो आपको रोजवॉटर यूज करना चाहिये।

          सामग्री-

          • 3-4 केसर के धागे
          • 8-10 नीम की पत्‍तियां
          • बनाने की विधि -

            नीम और तुलसी को पीस कर गुलाबजल मिलाएं और पेस्‍ट बनाएं। इस पेस्‍ट को चेहरे को गर्दन पर लगाएं। जब यह सूख जाए पूरी तरह से तब इसे पानी से धो लें। इस प्रोसेस को हफ्ते में 2 या 3 बार लगाएं।

            7. सूरजमुखी के बीज और केसर फेस पैक

            7. सूरजमुखी के बीज और केसर फेस पैक

            सूरजमुखी में polyunsaturated fatty acids और आमेगा 3 फैटी एसिड होता है जो कि स्‍किन को नमी पहुंचाता है। यह पैक ड्राय स्‍किन से लेकर कॉम्‍बिनेशन स्‍किन वालों के लिये अच्‍छा है।

            सामग्री-

            • 2-3 केसर के धागे
            • 5-6 सूजनमुखी के बीज
            • ¼ कप दूध
            • बनाने की विधि -

              केसर ओर सूरजमुखी का बीज रातभर दूध में मिला कर भिगो दें। दूसरे दिन इसको पीस लें और पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं। इसे पूरी तरह से सूखने दें और फिर धो लें।

              कितनी बार लगाएं: इसे हफ्ते में दो या तीन बार लगाएं।

English summary

Homemade Saffron Face Packs For Fairness

Here are a few homemade saffron face packs.Here are a few homemade saffron face packs.
Story first published: Tuesday, January 23, 2018, 14:44 [IST]
Desktop Bottom Promotion