For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सरसों की तेल की तरह इसके बीज भी है कमाल के, स्किन को सोने की तरह चमका दें

|

सरसो के तेल के फायदों के बारे में तो हम सब लोग जानते हैं लेक‍िन क्‍या इसके बीज से होने वाले फायदों के बारे में आप जानते हैं? सरसों के बीज के बारे में बाइबिल और ह‍िंदू पुराणों में उल्‍लेख मिलता हैं। कई सालों सरसों के बीज हमारे खानपान और सौंदर्य बढ़ाने का ह‍िस्‍सा रहा हैं।

आमतौर पर सरसों के बीज का यूज खाने में तड़का लगाने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि सरसों के बीज स्किन को ग्लोइंग भी बनाते हैं? सरसों का तेल स्किन को जवां बनाने के साथ ग्‍लोइंग भी बनाएं रखता हैं। ड्राई स्किन के लिए तो सरसों के बीच रामबाण हैं। आइए आपको बताते हैं सरसों के बीज का फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका:

 नेचुरल स्‍क्रब

नेचुरल स्‍क्रब

सरसों के बीज एक तरह से नेचुरल स्‍क्रब की तरह काम करते हैं। इसमें आप लेवेंडर और गुलाब जैसे एसेंशियल तेल की कुछ बूंदे मिला दें। अब इन्‍हें मिलाकर एक स्‍क्रब तैयार कर लें और चेहरे पर मिला लें और हल्‍के हाथों से एक्सफोलिएट करके डेड स्किन को हटा सकते हैं।

Most Read : व्रत में खाने के अलावा चेहरे की खूबसूरती भी बढ़ाता है सेंधा नमक, जानें कैसे करें इस्‍तेमालMost Read : व्रत में खाने के अलावा चेहरे की खूबसूरती भी बढ़ाता है सेंधा नमक, जानें कैसे करें इस्‍तेमाल

 हाइड्रेड स्किन

हाइड्रेड स्किन

सरसों के बीज के पाउडर के साथ ऐलोवेरा जेल को मिलाकर चेहरे पर लगा लें। इस कॉम्‍बों से आप चेहरे को हाइड्रेड रख सकते हैं। ये कॉम्‍बों चेहरे की सारी अशुद्धियां न‍िकालकर आपके चेहरे को नरिश करता हैं।

एंटी एजिंग की तरह

एंटी एजिंग की तरह

सरसों के बीज में कैरोटीन और ल्यूटिन के पाया जाता है। यह विटामिन ए, सी और के का एक बेहतरीन स्‍त्रोत होता है। ये सभी पोषक तत्व एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट बनाते हैं। ये सभी तत्‍व चेहरे पर एंटीएजिंग की तरह का तरह काम करते हैं।

बालों की ग्रोथ के ल‍िए

बालों की ग्रोथ के ल‍िए

सरसों के बीज से निकाला गया सरसों का तेल, विटामिन ए का एक अच्छा स्रोत है। विटामिन ए बालों के विकास के लिए एक अच्छा पोषक तत्व है। इसमें बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ाने के गुण होते हैं।

Most Read :पिंपल हो या हेयरफॉल बालों में लगाएं कददू, बहुत काम की चीज है ये साधारण सी द‍िखने वाली सब्‍जीMost Read :पिंपल हो या हेयरफॉल बालों में लगाएं कददू, बहुत काम की चीज है ये साधारण सी द‍िखने वाली सब्‍जी

इंफेक्‍शन से दूर रखें

इंफेक्‍शन से दूर रखें

सरसों के बीज में अच्‍छी मात्रा में सल्‍फर पाया जाता है। इसमें एंटी-फंगल गुण पाएं जाते हैं जो चेहरे को बाहरी संक्रमण से दूर रखने का काम करता है।

English summary

SKIN BENEFITS OF MUSTARD SEEDS

Mustard seeds also find their place in the Bible and their first usage record is found in the Sanskrit scripts that date back to thousands of years. In this article, we shall talk about the mustard seeds benefits!
Desktop Bottom Promotion