For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपने लुक को अपडेट करने के लिए ट्राई करें ये फंकी और कूल इयर पियर्सिंग

|

आज बात करते हैं उन फैशन ट्रेंड्स की जो कभी भी आउट डेटेड नहीं होते हैं। वो हैं इयर पियर्सिंग। जब एक स्टाइलिश और स्पेशल अपीरियंस की बात आती है तो कान की पियर्सिंग करवानें में दर्द का एहसास भी नहीं होता क्योकिं इसके बाद खूबसूरत ईयर रिंग को पहनने पर जो सुखद अहसास होता है, वो सिर्फ पहनने वाले को ही पता होता है। लेकिन सिर्फ एक पियर्सिंग ना करवाकर बहुत सारे अलग-अलग तरह के कान छिदवाना ट्रेंड में हैं। अगर आप पियर्सिंग करवाने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन सुनिश्चित नहीं हैं कि आपको कौन सा पियर्सिंग चाहिए, तो आपके लिए ये गाइड हेल्प करेगी। आएये जानते हैं पियर्सिंग के बारे में सब कुछ।

मल्टीपल लोब्स ( MULTIPLE LOBES)

मल्टीपल लोब्स ( MULTIPLE LOBES)

मल्टीपल लोब्स पियर्सिंग अडोरबल हैं। आप ज्वैलरी को अपनी पसंद की किसी भी चीज़ में बदल सकते हैं। आप मिक्स एंड मैच भी कर सकते हैं! तीन-चार लोब पियर्सिंग वास्तव में आपको हर इयर पियर्सिंग में अलग-अलग झुमके पहनने का मौका देता है। बस इसके लिए आपको पियर्सिंग करवानी होगी। हीलिंग में 6 हफ्तों से लेकर 2 महीनें लग सकते हैं।

इंडस्ट्रियल पियर्सिंग (INDUSTRIAL PIERCING)

इंडस्ट्रियल पियर्सिंग (INDUSTRIAL PIERCING)

ये बहुत ही प्यारा और वर्सेटाइल है। ये नॉर्मल से से कुछ हटकर है और इसकी वजह से आपको बहुत सारी तारीफें मिलेंगी। कान में पियर्सिंग के बाद इसके पूरी तरह से ठीक होने में टाइम लग सकता है। क्योंकि एक बार जब यह लास्ट में ठीक हो जाता है, तो आप कई अलग-अलग बार पहन सकते हैं। उदाहरण के लिए इस क्यूट एरो बार को देखें!

कॉन्च हूप (CONCH HOOP)

कॉन्च हूप (CONCH HOOP)

ये वाकई में देखने में बहुत खूबसूरत नजर आते हैं। ये पियर्सिंग करवानें के बाद लैब्रेट स्टड के साथ आपका लुक में चार चांद लगा देते हैं। आपको ये सलाह दी जाती है कि आप इसे एक स्टड से छेदें और फिर इसे पूरे साल के बाद अलग अलग तरह के हूप को पहना शुरू कर सकते हैं।

हिलेक्स पियर्सिंग (HELIX PIERCINGS)

हिलेक्स पियर्सिंग (HELIX PIERCINGS)

सही जूलरी के साथ, ये पियर्सिंग वाकई अट्रैकटिव लगती हैं। लेकिन ये पियर्सिंग करवाने के बाद इसके सही होने पर समय काफी लंबा हो सकता है। इसलिए एक हेलिक्स पियर्सिंग के बाद ही और पियर्सिंग करवाने आप सोंच सकती हैं। जब तक पहला ठीक ना हो जाए। एक बार फिर, यह सलाह दी जाती है कि इसे एक स्टड से छेदें और पूरी ठीक होने के बाद स्टड को चेंज करें।

डेथ पियर्सिंग ( DAITH PIERCING)

डेथ पियर्सिंग ( DAITH PIERCING)

बिना डेथ पियर्सिंग के ये लिस्ट बेकार है। लेकिन इसकी हीलिंग में 6 महीने से 2 साल तक लग सकते हैं। ठीक होने के बाद, आप ज्वैलरी बदल बदल कर पहन सकती हैं और ढेर सारी तारीफें पा सकती हैं। आपने शायद हार्ट डेथ रिंग्स देखी होंगी, लेकिन क्या आपने किसी को चांद के आकार में देखा है?

फॉरवर्ड हिलेक्स (FORWARD HELIX)

फॉरवर्ड हिलेक्स (FORWARD HELIX)

ये हेलिक्स पियर्सिंग की तरह ही होती है। लेकिन पियर्सिंग दर्दनाक हो सकती है। इसके पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही अपनी ईयरिंग को चेंज करना चाहिए। इस प्रकार के पियर्सिंग के लिए मार्केट में काफी खूबसूरत जूलरी उपलब्ध हैं।

English summary

Cute Ear Piercings to Update your Look

Multiple lobes piercings are adorable. You can change the jewelery to anything you like. You can even mix and match! Three-four lobe piercings actually give you a chance to wear different earrings for each ear piercing. You just have to get piercing done for this. Healing can take from 6 weeks to 2 months.
Desktop Bottom Promotion