For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्मियों में पीजिये टेस्‍टी बनाना वॉलनट लस्‍सी

यह टेस्‍टी बनाना वॉलनट लस्‍सी काफी पौष्‍टिक भी होती है। तो देर ना करें और सींखे इसे बनाने की आसान रेसिपी।

|

गर्मियां आते ही शरीर को कुछ ठंडा पीने का मन करता है। ऐसे में अगर आप रेगुलर लस्‍सी पी कर बोर हो चुके हों तो, घर पर बनाना वॉलनट लस्‍सी तैयार कर सकते हैं।

यह टेस्‍टी होने के साथ साथ काफी पौष्‍टिक भी होती है। तो देर ना करें और सींखे इसे बनाने की आसान रेसिपी।

Banana Walnut Lassi

कितने- 1 सदस्‍य के लिये
बनाने में समय- 15 मिनट

सामग्री

  • 1 कप कम वसा वाली दही
  • 1/2 केले
  • 3-4 अखरोट
  • 1 चम्मच बीज (फ्लैक्‍स सीड और तिल)
  • 1-2 चम्मच शहद

बनाने का तरीका

  1. एक मिक्‍सी में, दही, मट्ठा पाउडर, फ्लैक्‍स सीड, तिल, अखरोट, शहद और केले डालें।
  2. इसे तब तक ब्‍लेंड करें जब तक कि यह पूरी तरह से स्‍मूथ ना बन जाए।
  3. फिर इस पर कटे अखरोट से गार्निश करें और सर्व करें।

English summary

Banana Walnut Lassi

Banana walnut lassi, a chilled drink in hot summer with different flavors. It is very simple to prepare this chilled drink within time.
Story first published: Monday, April 10, 2017, 14:19 [IST]
Desktop Bottom Promotion